Saharanpur Wedding Fire Incident Car Burn Due To Fireworks Video Viral ann
Saharanpur News Today: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब बारात में आई एक गाड़ी में आतिशबाजी के दौरान आग लग गई. इस घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो से तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार को सीज कर दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर का है. छुटमलपुर क्षेत्र के गंदेवरा गांव में एक शादी समारोह था, जहां बारात के आगमन पर जमकर आतिशबाजी की जा रही थी. इस दौरान एक युवक कार की सनरुफ खोलकर खड़ा हुआ था.
आतिशबाजी के दौरान लगी आग
कार की सनरुफ खोलकर खड़ा युवक अपने हाथों में पटाखे लेकर आतिशबाजी कर रहा था. इसी दौरान एक आतिशबाजी की आग उस युवक के ऊपर गिरी और पटाखों की आवाज के साथ पूरी गाड़ी में आग लग गई. इस आगजनी में कार अंदर से जलकर खाक हो गई. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस मौके पर सकारात्मक बात ये रही है कि इस घटना में किसी प्रकार को कोई जनहानि नहीं हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशबाजी करने वाला युवक समय रहते बाहर निकल आया, जबकि कार में मौजूद लोग भी तेजी से बाहर निकल गए. ये घटना बारात के आगमन पर को फिल्मा रहे युवक के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कार सीज की
सहारनपुर देहात पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक युवक गाड़ी के सनरूफ से आतिशबाजी करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से गाड़ी में भी आग लग गई.
पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा कि ये वीडियो जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदेवरा गांव का है. इस दौरान गाड़ी के अंदर से आतिशबाजी की थी, जिससे कार में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एमवी एक्ट का उल्लंघन करने पर फतेपुर थाने ने गाड़ी को सीज कर दिया है. आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ भी चालान पेश किया गया है.
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ताजमहल शिव मंदिर या मकबरा? मुस्लिम पक्षकार बनने की अर्जी पर ASI ने की आपत्ति