Fashion

Saharanpur DIG Says Accused Was Angry With Chandrashekhar Azad Statements And Suddenly Made Plan To Attack | Chandrashekhar Azad Attack: ‘चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज थे आरोपी, अचानक बनाया था हमले का प्लान’


Chandrashekhar Azad News: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस (UP Police) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उनपर हमला करने के मामले में चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) से गिरफ्तार किया है. इन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं. अब इस मामले में रविवार को सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने जानकारी दी है. 

चंद्रशेखर के हमलावरों को लेकर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि चन्द्रशेखर पर 28 तारीख को हमला किया गया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था. चार लड़को को गिरफ्तार किया गया है. एक युवक हरियाणा और तीन देवबंद का रहने वाला है. आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. उन्हें अंबाला के ढाबे से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चंद्रशेखर के बयानबाजी से नाराज थे. उन्होंने अचानक ही हमला करने का प्रोग्राम बनाया था. आरोपियों ने रोहाना टोल से उनका पीछा किया था.

Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड का मायावती ने किया समर्थन, लेकिन लागू करने के तरीके का करेंगी विरोध

कई टीम कर रही जांच
इससे पहले सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने हमले के बाद बताया था कि न्द्रशेखर के साथी मनीष कुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने चार संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं और बहुत जल्दी ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.

वहीं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और मीडिया प्रभारी डॉक्टर अजय गौतम ने कहा था, ‘‘घटना के 72 घंटे बीतने पर भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिससे समर्थकों में नाराजगी है.” गौतम ने बताया कि आजाद के निवास पर चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं, सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि आगामी तीन जुलाई को सहारनपुर में महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *