Fashion

Sagar Woman attempts suicide at jan sunwai in mp to change title in caste Ann | सागर में कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा


Sagar News: सागर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की. महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए देख परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर उसे पकड़ा, जिसके बाद उसे समझाकर शांत कराया गया. इस दौरान महिला चिल्लाते लगी कि वह 2016 से परेशान है. आज सुनवाई नहीं हुई तो वह मर जाएगी. प्रशासनिक कर्मचारी महिला को समझाइश देकर अंदर ले गए. जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की .

मार्कशीट में  जाति सौर और वास्तविक जाति यादव

सागर जिले के जरुआखेड़ा निवासी राधा यादव आज मंगलवार को  कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने आवेदन में लिखा है कि उसकी मार्कशीट से जाति बदली जाए. वर्तमान में मार्कशीट पर जाति सौर (आदिवासी) लिखी हुई है. जिसे महिला यादव में बदलने की मांग कर रही है. सुनवाई नहीं होने से दुखी राधा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद पर डीजल डाल लिया. माचिस निकालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगी.

महिला पीड़िता राधा यादव निवासी जरुआखेड़ा ने बताया कि 2016 से मार्कशीट में जाति बदलवाने के लिए परेशान हो रही हूं. हर बार जनसुनवाई में आकर आवेदन देती हूं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मेरे माता-पिता ने अंतरजातीय विवाह किया था. मां आदिवासी हैं. पढ़ाई के समय मां ने मेरे दस्तावेज में सौर (आदिवासी) जाति लिखवा दी थी. लेकिन शेष सभी दस्तावेज मेरे यादव जाति के हैं. शादी भी चंदेरी निवासी अर्जुन यादव के साथ वर्ष 2010 में हुई. चंदेरी के शासकीय स्कूल में 2011 से 2023 तक अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाया. लेकिन 2023 में नई शिक्षक भर्ती होने के बाद मुझे निकाल दिया था.

पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही, प्रोफाइल भी नहीं बनी

राधा ने बताया कि मार्कशीट में अलग जाति होने के कारण संविदा शिक्षक की पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही हूं. प्रोफाइल भी नहीं बन पा रही है. 2016 से लगातार परेशान हो रही हूं. जिला शिक्षा अधिकारी जांच कराकर जाति में सुधार करने का आश्वासन देते हैं. लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. हाईकोर्ट में भी केस लगाया था. हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यदि जल्द मेरी सुनवाई नहीं हुई और जाति में सुधार नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.

महिला के सभी दस्तावेजों में सौर लिखा : जिला शिक्षा अधिकारी 

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने मामले पर कहा कि राधा सौर नाम की महिला ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था. उसके सभी दस्तावेजों में सौर जाति लिखी है. हाईकोर्ट में केस चल रहा था. मैंने जवाब दिया है. मेरे स्तर पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

‘जो भाव शिवाजी महाराज का था, पीएम मोदी भी उसी…’, महाराष्ट्र में और क्या बोले सीएम मोहन यादव?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *