Sagar Dalit Boy Brutally Murdered Kamal Nath Mayawati Reaction Targets BJP Government Ann
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक अनुसूचित युवक की हत्या से भोपाल से लेकर लखनऊ तक की सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने तो यह भी कहा है कि संत रविदास महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा, इन्हें अधिकार देना पड़ेगा.
दरअसल, सागर जिले की खुरई तहसील में ग्राम बरौदा नौनागिर में एक अनुसूचित जाति के परिवार की युवती के साथ कुछ समय पहले आरोपी पक्ष के युवक ने छेड़छाड़ की थी. इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी. इसी मामले में आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार (24 अगस्त) की रात को आरोपी पक्ष के विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह सहित अन्य लोगों ने एकमत होकर पीड़ित परिवार के नितिन अहिरवार (18 वर्ष) के साथ बस स्टैंड के पास मारपीट की. आरोप है कि बेटे को बचाने आई मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया. मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से नितिन अहिरवार की मौत हो गई. बेटे की बचाने आई मां का हाथ टूट गया. मामले में पुलिस ने नामजद 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में शुरू कर दिया.
मामले में 9 खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल आरोपियों में सरपंच पति और उसका बेटा भी शामिल है. घटनाक्रम के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गांव में पुलिस बल तैनात है. शनिवार (26 अगस्त) को कलेक्टर दीपक आर्य ने पुलिस अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचकर घटनाक्रम और स्थिति की जानकारी ली. सागर के एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक पुरानी रंजिश में विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने युवक के साथ मारपीट की. मारपीट में आई चोटों के कारण युवक की मौत हो गई. मामले में खुरई पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है.
कमलनाथ पीड़ित परिवार के लिए की मुआवजे की मांग
इस मामले में राजनीतिक तौर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि, ‘सागर जिले के सुरखी के ग्राम बड़ोदिया नोनागिर में एक अनुसूचित युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई और उसकी मां को भी पीटा गया. मैंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और कांग्रेस का एक दल जाकर पीड़ित परिवार से मिला. पूरे मामले में प्रशासनिक मशीनरी का व्यवहार अत्यंत अवांछित रहा. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में खासकर सागर जिला अनुसूचित उत्पीड़न की प्रयोगशाला बनता जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री को आगाह करता हूं कि वह अनुसूचित समाज के प्रति दुराग्रह छोड़कर न्याय के रास्ते पर चलें और प्रदेश में पीड़ित परिवारों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं. सागर के पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए.’
बीजेपी सरकार…प्रमाण है- मायावती
इस मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बैक टू बैक तीन ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक को घेरा. मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, ‘मध्य प्रदेश के सागर जिले में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संतगुरु रविदास का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी. वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो बीजेपी और उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है.’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे अनुसूचित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं. बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं. ऐसा भयानक दृश्य बीजेपी के शासन में हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किन्तु न तो बीजेपी और न ही उनकी सरकार इसकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी.
रक्षा बंधन पर पीड़ित परिवार से मिलने जायेंगे दिग्विजय
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सागर में अनुसूचित युवक की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दिग्विजय ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘सागर में बीजेपी का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के गरीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. संत रविदास जी महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा. इन्हें अधिकार देना पड़ेगा. मैं स्वयं रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने जाऊंगा. दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो.’
बीजेपी नेताओं से मध्य प्रदेश हो चुका है त्रस्त- कांग्रेस
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आरोप लगाया गया है कि, ‘बीजेपी नेताओं ने अनुसूचित युवक की हत्या की. खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर में बीजेपी के दबंगों ने अनुसूचित युवक रघुवीर अहिरवार की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. बरौदिया के सरपंच विक्रम ठाकुर ने बरौदिया के मध्यांचल बैंक के पास युवक को घेरकर रॉड से नितिन पर हमला किया था. शिवराज जी, बीजेपी नेताओं से मध्य प्रदेश त्रस्त हो चुका है.’
ये भी पढ़ें: Ujjain: परिणीति चोपड़ा संग महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा, भक्ति में लीन दिखे, सामने आया वीडियो