Sports

Safed Baal Kale Karne Ke Gharelu Nuskhe, Curry Leaves For White Hair, Premature White Hair Home Remedies  – कम उम्र में सफेद होते बालों को काला कर देती हैं ये पत्तियां, पैसे भी नहीं करने पड़ते हैं खर्च और दिखता है असर


कम उम्र में सफेद होते बालों को काला कर देती हैं ये पत्तियां, पैसे भी नहीं करने पड़ते हैं खर्च और दिखता है असर

Leaves For White Hair: कुछ पत्ते सफेद बालों को कर देते हैं काला. 

Hair Care: कहते हैं उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों के सफेद होने की दिक्कत भी आम होने लगती है. लेकिन, कम उम्र में भी बाल खूब सफेद होते हैं. केमिकल वाले प्रोडक्ट्स हों या फिर धूप में जरूरत से ज्यादा रहना, बालों की प्राकृतिक रंगत पर असर पड़ता है और बाल सफेद (White Hair) नजर आना शुरू हो जाते हैं. पहले एक-आधा बाल सफेद नजर आता है तो धीरे-धीरे पूरे सिर की जड़ें ही सफेद दिखने लगती हैं. ऐसे में बालों के समय से पहले सफेद होने की दिक्कत को कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से दूर किया जा सकता है. यहां ऐसे ही कुछ पत्तों (Leaves) का जिक्र किया जा रहा है जिनके इस्तेमाल से बालों की सफेदी दूर होती है और वो एकबार फिर काले दिखने लगते हैं. इन पत्तों का इस्तेमाल आसान भी है और किफायती भी. जानिए इन्हें कैसे लगाएं बालों पर. 

यह भी पढ़ें

सादे पानी की जगह इस अनाज के पानी से धोकर देख लीजिए चेहरा, स्किन 3 दिनों में दिखने लगेगी चमकदार

सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Darken White Hair 

करी पत्ते 

समय से पहले सफेद होते बालों को काला बनाने में करी पत्तों का कमाल का असर नजर आता है. इन पत्तों में विटामिन बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों का रंग गहरा करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, इन पत्तों में सेलेनियम, जिंक, आयोडीन और आयरन की अच्छी मात्रा होती है. इन पत्तों को पीसकर हेयर मास्क की तरह भी बालों पर लगाया जा सकता है. अमीनो एसिड्स से भरपूर करी पत्तों (Curry Leaves) को नारियल के तेल में पकाकर तेल बनाएं. इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाया जाए तो समय से पहले सफेद होते बालों की दिक्कत दूर होती है और बालों को काला बनने में मदद मिलती है. 

सुबह की ये 5 आदतें घटा देंगी बुरा कॉलेस्ट्रोल, High Cholesterol से परेशान लोगों को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ध्यान 

बालों को काला बनाने के लिए करी पत्तों को पीसकर भी पाउडर तैयार कर सकते हैं. इस पाउडर को नारियल तेल के साथ और मेथी के दानों के साथ पकाकर बालों पर लगाया जा सकता है. इस तरह इस्तेमाल करने पर भी बाल काले होते हैं.

मेहंदी 

बालों पर मेहंदी (Mehendi) के पत्ते अत्यधिक प्रचलन में हैं. मेहंदी के पत्तों से बाल लाल ना हो जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए मेहंदी के पत्ते पीसकर इनमें काली चाय या फिर कॉफी मिला लें. इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल या सरसों का तेल भी मिला लें. बालों पर आधे से एक घंटे मेहंदी को लगाए रखें और फिर सिर धो लें. महीने में एक बार बालों पर इस तरह मेहंदी लगाई जाए तो बाल काले होने लगते हैं. 

Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *