Sadhvi Rithambara and Devkinandan Thakur thanked UP CM Yogi Adityanath for Maha Kumbh 2025
Prayagraj News Today: महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की तैयारियों की हर ओर तारीफ हो रही है. साध्वी ऋतंभरा, देवकीनंदन ठाकुर और अन्य धार्मिक हस्तियों ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में पूर्ण महाकुंभ के इस अद्वितीय और अलौकिक पर्व को लेकर संपूर्ण सनातन जगत में भारी उत्साह और आनंद है. उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में पूरे यूरोप जितनी जनसंख्या का भव्य आगमन हो रहा है और उनकी व्यवस्था का सुचारू रूप से होना अत्यंत अद्भुत अनुभव है. साथ ही, उन्होंने महाकुंभ की सुंदर व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को साधुवाद दिया.
देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे अपने घर की देखभाल कोई अपना ही व्यक्ति कर रहा हो. उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्थाएं अत्यंत अद्भुत और अवर्णनीय हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तम व्यवस्थाओं के कारण करोड़ों श्रद्धालु निर्विघ्न संगम में स्नान कर रहे हैं. सीएम योगी ने ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
इन दिग्गजों की ने की पूजा-अर्चना
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद, ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ में पूजा-अर्चना की और ‘हवन’ किया. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद विगत दो दिन से महाकुंभ में रुके हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को ही त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया था.
भाग्यश्री ने की यूपी सरकार की सराहना
अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी महाकुंभ 2025 में व्यवस्थाओं की तारीफ की. उन्होंने महाकुंभ पहुंचने पर कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं, पूरे परिवार के साथ आए हैं. जिस तरह से प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है, वह तारीफ के योग्य है. खासकर देश और विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है.”
ये भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा-बीजेपी की हार और जीत पर कानपुर के वकीलों ने लगाई शर्त, हलफनामा तैयार