SAD Leader Harsimrat Kaur Badal targets central government regarding Women Reservation Bill | Women Reservation: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हरसिमरत कौर बादल का केंद्र पर निशाना, बोलीं
Punjab News: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो महिला खेत में काम करती है या रोजाना नौकरी करने के लिए जाती है वो कैसे इस महिला आरक्षण विधेयक से सक्षम या सुरक्षित हुई है या फिर लोकसभा में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए क्या किया गया है. हकीकत ये है कि ये महिला आरक्षण विधेयक एक वोट बैंक को टारगेट करने के लिए पास हो गया है, लेकिन इसे लागू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कौन से साल के इलेक्शन में सदन में 33 प्रतिशत रिजर्वेशन मिल जाएगा, कोई तारीख तय नहीं की है. बस है बिल पास कर दिया है, जिससे महिलाओं के आरक्षण पर तो कोई फर्क पड़ना ही नहीं है. हमारे जैसे अभी भी आदमियों के सामने चुनाव लड़कर पहुंचेंगे.
आज से शुरू हो रही है पंजाब बचाओ यात्रा
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है. आज से अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा की शुरूआत हो रही है. इसको लेकर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को रिट्वीट करते हुए सांसद हरसिमरत कौर बादल ने लिखा है कि अब जागो और फिर से लड़ो, मरे हुए को जगाओ, जागो शेर पंजाबी, पंजाब बचाओ. श्री अकाल तख्त साहिब में मत्था टेकने के बाद सुखबीर सिंह बादल अटारी से पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं.
#WATCH | Delhi: On Women’s Reservation, SAD MP Harsimrat Kaur Badal says, “..it has been passed to target the vote bank, but no date has been fixed (to implement it)…” pic.twitter.com/ZAqe34iKlh
— ANI (@ANI) February 1, 2024
[/tw]
इसको लेकर बादल की तरफ से 2 दिन पहले पोस्टर भी जारी किया गया था. इस दौरान उन्होंने बादल ने कहा था कि पूर्ववर्ती अकाली सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ सभी मोर्चों पर आम आदमी पार्टी सरकार की पूर्ण विफलता को प्रदर्शित करने के लिए पंजाब बचाओ यात्रा.