Sachin Pilot targets BJP for switching off Rahul Gandhi mic Congress
Sachin Pilot News: नीट पेपर लीक मामले को लेकर संसद में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के बोलने के दौरान माइक बंद कर दिया. वहीं अब इस मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
सचिन पायलट ने कहा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने जब देश के युवाओं के हित से जुड़े NEET पेपरलीक का मुद्दा सदन में उठाया तो माइक को बंद करके उनकी आवाज को दबा दिया गया.”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पायलट ने कहा, “सदन में नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार इस संसदीय परंपरा को धूमिल कर रही है. केंद्र सरकार देश के युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करने से कतरा रही है. इस अतिमहत्वपूर्ण विषय पर सदन में चर्चा की माँग कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी.”
इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था, राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर लगातार इस केंद्र सरकार को चुनौती दी है, पारदर्शिता की लड़ाई लड़ी है. लोगों की आवाज बनने का काम किया है. आज उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से विपक्ष की उम्मीदें और बढ़ी है. लोगों में विश्वास पैदा हुआ है.
सचिन पायलट ने आगे कहा “लोकतंत्र को जीवित रखने और संविधान को सुरक्षित बनाने के लिए जिन लाखों-करोड़ों लोगों ने ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट दिया, उन लोगों को आज उम्मीद बंधी है कि राहुल गांधी सदन के अंदर मुस्तैदी व मजबूती से सच की लड़ाई लड़ेंगे.”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने से न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि उस सोच को ताकत मिलेगी, जिसके तहत देश में अमन-चैन, प्यार, भाईचारा और संविधान को सुरक्षित बनाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें