Sachin pilot gives hint on congress candidates in rajya sabha elections in Rajasthan ann
Jaipur News: राजस्थान से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए किसका नाम कांग्रेस तय करेगी अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है. उम्मीदवारों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने टोंक में बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है. जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसको वहां से जीत दिलाकर हम भेजेंगे. आने वाले समय में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हैं. हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी तो सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है. लोगों से फीडबैक लिया गया है. इसमें प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट भी दी गई है.
सचिन पायलट ने कहा कि एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है. सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है. हम लोगों ने 25 सीटों पर एक अच्छा पैनल तैयार किया है. कई जगह एक नाम हैं और कई जगह दो हैं तो कई जगह तीन नामों का पैनल है लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है वो टिकट वितरण का वह सीईसी करती है. संकेत यह मिल रहे हैं कि जल्द सीईसी की मीटिंग होगी और अंतिम मुहर नामों पर लग जाएगी.
पायलट ने बताया, किसे मिले टिकट
पायलट ने कहा कि पार्टी नौजवानों लोगों को मौका देती है. जनता उस निर्णय का स्वागत करती है. विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया है. वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किया है. नौजवान लोगों को जिताकर विधानसभा भेजा है. उन्होंने कहा कि ”मैंने सुझाव दिया है कि नए लोगों और साफ छवि के लोगों को मौका दिया जाए ” उन्होंने बताया कि यही बात राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी चाहते हैं. नई पीढ़ी से ऐसे लोगों को मौका मिल सकता है जो जागरूक और समर्पित कार्यकर्ता हों और इसके साथ ही जमीन पर काम करते हों. ऐसे लोगों को टिकट देकर पार्टी एक बड़ा संदेश दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Bhilwara News: ई-मित्र संचालक पर हुई फायरिंग का खुलासा, 300 KM तक छानबीन, तीन आरोपी गिरफ्तार