Sachin Pilot Exclusive on Ideas of India 2025 Talks About india of his dream and bjp
Sachin Pilot on Ideas of India 2025: कांग्रेस नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने कहा कि ‘इंदिरा इज इंडिया’ की तरह ‘मोदी इज इंडिया’ का नैरेटिव गढ़ा जा रहा है. उनसे जब आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम में पूछा गया कि कांग्रेस के पास इसकी क्या काट है? उन्होंने कहा, ”हमें किसी काट की जरूरत नहीं है.”
सचिन पायलट ने कहा, ”इंडिया एक बहुत पुराना कॉन्सेप्ट है जिसे लोग सदियों से मानते आए हैं. आज के संदर्भ में हमारा देश कैसा होना चाहिए? आज हम उस मुकाम पर हैं जहां दुनिया में भारत की पहचान है और हमारी उपलब्धियों को भी लोग पहचान रहे हैं. हमारा देश ऐसा होना चाहिए कि दुनिया को लगे कि इतना बड़ा 140 करोड़ का देश, दुनिया को क्या दे रहा है?”
कोई एक दल देश को परिभाषित नहीं करता – सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा, ” हमारे देश में विभिन्न प्रकार के शासक हुए, अंग्रेज भी आए, लेकिन भारत की एकता और प्रभुत्तता बनी रही, हम कहीं के भी हों एक गौरवान्वित भारतीय हैं.” वहीं विरोधी दल बीजेपी पर हमला करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ”बीजेपी का जन्म 1984 में हुआ था, मेरे पैदा होने के 8 साल बाद. कोई दल नेता या नारा, एक व्यक्ति देश को परिभाषित नहीं कर सकता. आइडिया ऑफ इंडिया इन सबसे बड़ा है. हमारा देश किसी एक विचारधारा या राजनीतिक दल से बड़ा है.”
चुनाव हारने का मतलब घर बैठना नहीं – सचिन पायलट
वहीं, कांग्रेस को चुनावों में मिल रही हार पर सचिन पायलट ने कहा, ”हम चुनाव नहीं जीत पाए तो घर बैठ जाएंगे क्या कि संघर्ष करेंगे. सड़कों पर आएंगे. सरपंच से लेकर लोकसभा चुनाव तक दोगुनी मजबूती से लड़ेंगे. हार जीत जनता कराती है. हम लोग हमारा दायित्व और कर्तव्य है उसे नहीं छोड़ने वाले हैं. जवाब लेके रहेंगे जवाबदेही तय करके रहेंगे.” सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन के बीच तकरार की अटकलों पर भी जवाब दिया और कहा कि लोग बीजेपी से क्यों नहीं पूछते जो नीतीश कुमार और अजित पवार के बारे क्या-क्या कहते थे और आज उनसे हाथ मिला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने पर राजस्थान में मचा बवाल, पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस का प्रदर्शन