Sports

Saas Numbri Bahu Dus Numbari Trailer Released Kajal Raghwani Movie Trailer – सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर हुआ रिलीज, काजल राघवानी बोलीं


सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर हुआ रिलीज, काजल राघवानी बोलीं- ताना मारना सासू का अधिकार होता है...

सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली:

बाप नंबरी बेटा दस नंबरी फिल्म के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस शक्ति कपूर और कादर खान नजर आए थे और दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब सास नंबरी बहू दस नंबरी भी आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और खूब दिल जीत रहा है. उस दौर में जहां घर परिवार की कहानियां बैकसीट पर चली गई हैं. बॉलीवुड में रिश्ते नातों की एक नहीं परिभाषा गढ़ी जा रही है और सिनेमा मध्यवर्ग से दूर जा रहा है. इस सबके बीच काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ कुछ ऐसे विषयों की बात करती है जो हिंदी सिनेमा से एकदम गुल होते जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

काजल राघवानी की फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर 14 मई को रिलीज हुआ था और अब तक इसे लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि इस फिल्म में सास बहू की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. सास और बहू की इस तकरार को देखकर मजा आता है, लेकिन इस ट्रेलर में एक जबरदस्त मोड़ भी देखने को मिलता है. 

सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज

सास नंबरी बहू दस नंबरी के ट्रेलर पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक कमेंट आया है,  वर्तमान समय में जहां बी ग्रेड की फिल्म बन रही है, वहीं आप लोगों ने पारिवारिक फिल्म बना कर मन को खुश कर दिया. ऐसे फिल्म बनाते रहे आप लोगों की ये फिल्म हिट होगी. वहीं एक इस ट्रेलर पर एक और कमेंट आया है कि आपकी फिल्म का ट्रेलर मैंने देखा काजल राघववानी सुपर-डुपर हिट होगी. यही नहीं काजल राघवानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक फैन ने लिखा कि जहां हो काजल राघवानी, वो मूवी में धमाका ही धमाका हो जाए. 

सास नंबरी बहू दस नंबरी में काजल राघवानी, रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती और स्वीटी सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है जबकि कहानी मंजुल ठाकुर की है. फिल्म में संगीत ओम झा का है. फिल्म में लिरिक्स अरबिन्द तिवारी और  प्यारेलाल यादव के हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *