News

S Jaishankar on PM Modi Donald Trump Relations Says Nationalists respect each other


PM Modi Donald Trump Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (22 फरवरी, 2025) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता बहुत ही अच्छी रही. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेता ‘राष्ट्रवाद’ की विचारधारा का पालन करते हैं.

उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, “प्रधानमंत्री अमेरिका और वाशिंगटन में थे. वे उन शुरुआती विश्व के नेताओं में से थे जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया था. मैं अपने पूरे जीवन में यही करता रहा हूं, इसलिए मेरे पास तुलनात्मक आकलन के लिए कुछ संदर्भ बिंदु और कुछ अनुभव हैं. मैं पूरी निष्पक्षता के साथ कहूंगा कि मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा रहा और इसके कई कारण थे.”

‘पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रवादी’

विदेश मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बहुत ही मजबूत राष्ट्रवादी हैं और वे इस बात को बखूबी दर्शाते हैं. अब ट्रंप भी एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं और मुझे लगता है कि कई मायनों में राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. ट्रंप स्वीकार करते हैं कि मोदी भारत के लिए हैं. मोदी स्वीकार करते हैं कि ट्रंप अमेरिका के लिए हैं. दूसरी बात जो मुझे महसूस हुई वह यह थी कि दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री थी. क्योंकि, आप जानते हैं कि ट्रंप कुछ हद तक असामान्य हैं, दुनिया में ऐसे कई अन्य नेता हैं जिनके साथ उनका सकारात्मक इतिहास नहीं रहा है और मोदी जी के मामले में ऐसा नहीं है.”

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की देखने को मिली केमिस्ट्री

इस महीने की शुरुआत में व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने गले मिलकर एक-दूसरे की तारीफ की थी. उन्होंने व्यापार, आतंकवाद और रक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की थी. राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर पीएम मोदी को एक महान नेता बताते हैं. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की थी.

ये भी पढ़ें: MP, बिहार-असम: तीन दिन में PM मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, किसान सम्मान निधि भी करेंगे जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *