News

S. Jaishankar on Pakistan Bangladesh attack on hindu Fanatical Mindset even Indira Gandhi could not end it


S. Jaishankar In Lok Sabha: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (28 मार्च 2025) को पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया. उन्होंने सिर्फ फरवरी 2025 में पाकिस्तान में हुए हिंदुओं पर हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी मुल्क में हो रहे इन हमलों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार पर करीब से नजर रखती है और उनके उत्पीड़न के मामलों को संयुक्त राष्ट्र समेत अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समय-समय पर उठाती रहती है.

‘कोई कार्रवाई नहीं करती पाकिस्तानी सरकार’

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमलों और उनके उत्पीड़न के अनेक मामले सामने आने के बावजूद वहां की सरकार अपने यहां अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में फरवरी महीने में हिंदुओं पर अत्याचार के 10 मामले, सिखों के उत्पीड़न के दो मामले और ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति के साथ ज्यादती का एक मामला सामने आया.

‘इंदिरा गांधी भी कर पाईं ऐसा…’

विदेश मंत्री एयजयशंकर ने इनमें अपहरण, जबरन धर्मांतरण और होली खेल रहे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के मामले गिनाए. उन्होंने कहा कि एक मामला अहमदिया समुदाय से जुड़े लोगों के उत्पीड़न का भी सामने आया. उन्होंने कहा कि हम ऐसे पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते, जिसकी सोच धर्मांधता और कट्टरता वाली है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी ऐसा नहीं कर सकी थीं.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कितने हमले हुए?

विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में 2024 में अल्पसंख्यकों पर हमले के 2400 मामले सामने आए और 2025 में अभी तक ऐसे 75 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वहां के विदेश मंत्री के साथ इन मामलों को उठाया. हमारे विदेश सचिव ने बांग्लादेश यात्रा के दौरान इस विषय को उठाया. यह भारत सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.’’

ये भी पढ़ें : थलापति विजय, एमके स्टालिन या अन्नामलाई… तमिलनाडु में CM पद के लिए कौन है पहली पसंद? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *