Russian Su-35 aggressively engages america F 16 Falcon Over Alaska watch video
यूक्रेन से जारी युद्ध के चलते रूस और अमेरिका में भी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच अमेरिका के अलास्का के पास ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. अलास्का के पास समुद्र में रूसी लड़ाकू विमान सुखोई-35 खतरनाक तरीके से अमेरिका के फाइटर जेट F-16 के बिल्कुल पास से गुजरा. इस दौरान दोनों के टकराने का भी खतरा था. अमेरिकी सेना की और से इस घटना का वीडियो भी शेयर किया गया है.
Eurasiantimes की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने घटना का फुटेज जारी किया है. यह घटना अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) में हुई. NORAD उत्तरी अमेरिका के आसपास के हवाई क्षेत्र की निगरानी का जिम्मा संभालती है.
बफर जोन में टकराने से बचे लड़ाकू विमान
अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन एक बफर जोन है, जहां अमेरिकी लड़ाकू विमान लगातार निगरानी करते हैं. यहां विदेशी विमानों को अपनी पहचान बताने की जरूरत पड़ती है. यहां अक्सर रूसी और अमेरिकी विमानों का आमना सामना होता रहता है. हालांकि, यह पहली बार हुआ, जब रूसी विमान अमेरिकी लड़ाकू विमान के इतने करीब से गुजरा.
NORAD के दो F-16 लड़ाकू विमान सीमा पर निगरानी कर रहे थे. तभी अचानक रूसी लड़ाकू विमान सुखोई-35 इन दोनों विमानों के बीच से गुजर गया. अमेरिकी विमानों द्वारा इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, ये घटना अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हुई.
कैसे हुई घटना?
अमेरिका ने बताया कि F-16 विमान रूस के Russian Tu-95 बॉम्बर विमान का पीछा कर रहे थे. तभी अचानक से सुखोई-35 दोनों F-16 जेट के बीच से निकल गया. यह घटना 23 सितंबर की बताई जा रही है.
दरअसल, यूक्रेन से जंग के बीच रूसी वायुसेना और युद्धपोतों ने अलास्का के आस-पास मंडराना शुरू कर दिया है. उधर, अमेरिका ने रूस की गतिविधियों को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी है. द वॉर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने रूस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिफेंस नेटवर्क तैयार किया है. इसमें सैटेलाइट, रडार और फाइटर जेट को शामिल किया गया है.