Russian Man Teaching Bear How To Play Harmonica Netizens React To Viral Amazing Video

भालू को माउथ ऑर्गन बजाना सिखा रहा था शख्स
Bear Playing Harmonica: अक्सर लोगों को अपने पालतू जानवरों को कुछ ना कुछ सीखाते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कमाल के दिल छू लेने वाले वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जिसमें कभी पालतू जानवर अपने मालिक पर प्यार लुटाते नजर आते हैं, तो कभी उनकी नकल उतारते नजर आते हैं. कई वीडियोज में तो जानवर अपने मालिक के साथ ताल से ताल मिलाते डांस करते भी नजर आते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही भालू का वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वीडियो में एक शख्स भालू को माउथ ऑर्गन बजाना सिखा रहा है, जिसके बाद भालू जो करता है, उसके देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो रूस का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स भालू को हारमोनिका बजाना सिखा रहा है. वीडियो में शख्स भालू को बिठाकर समझा रहा है कि माउथ ऑर्गन कैसे पकड़ना है और कैसे बजाना है. इंस्टाग्राम पर वीडियो @panteleenko_svetlana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, रूसी लोगों से प्यार करें, वे अपने कुत्तों से प्यार करते हैं, मेरा मतलब भालू से है. दूसरे यूजर ने कहा, रूस में सब कुछ संभव है. तीसरे यूजर ने लिखा, अब मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अगले दशक में रूस पर भालू शासन करेंगे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स भालू को लॉलीपॉप खिलाता नजर आ रहा था.