Fashion

Rupauli By-Election 2024 Live Updates Bihar Bypolls Voting Bima Bharti RJD JDU Kaladhar Prasad Mandal Pappu Yadav


Rupauli By-Election 2024: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) उपचुनाव है. तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.13 लाख है. इसके लिए 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 291 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. वोटिंग के बाद मतों की गिनती शनिवार (13 जुलाई) को होगी. सुबह सात बजे से वोटिंग का समय है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

क्यों हो रहा रुपौली में उपचुनाव?

रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हरा दिया था. बीमा भारती आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर यह उपुनाव चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि पप्पू यादव ने इस उपचुनाव में बीमा भारती का समर्थन कर दिया है.

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखकर कहा था, “विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं, इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.”

कलाधर प्रसाद मंडल और बीमा भारती में होगी टक्कर

दरअसल, जेडीयू ने रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कलाधर प्रसाद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जो हाल में दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रुपौली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.

(इनपुट: पीटीआई भाषा से भी)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *