Rudrapur BJP leader Madhu Rai son beaten up house admitted hospital incident captured CCTV
Rudrapur News: उत्तराखंड में अब दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उनको किसी से डर नहीं है. ऐसे ही एक मामला रुद्रपुर का है, जहां भाजपा नेत्री के बेटे से घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की. नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट के साथ तोड़फोड़ भी की. वहीं घायल अवस्था में पीयूष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरी घटना की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है. वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
दरअसल पूरा मामला रुद्रपुर का है, जहां भाजपा नेत्री मधु रॉय के बेटे पीयूष भाटिया के साथ मारपीट की गई. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीयूष भाटिया अपने घर के बाहर कार के पास खड़े है तभी एक सफेद रंग की कार पहले आती है, फिर उसमें से तीन चार दंबग बाहर निकलते है, वहीं उनके हाथ में कुछ सामान भी देखा जा सकता है. जिससे वो हमला करने लगते है. किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर घर की ओर भागता है लेकिन बदमाश फिर भी उसे पकड़ लेते है और हमला करते रहते है. हालांकि घर से कुछ लोगों के निकलने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार (18 अगस्त) देर रात कुछ बदमाशों द्वारा भाजपा नेत्री मधु राय के बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं घायल पीयूष भाटिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. वहीं मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस की टीम सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम भी लगा दी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी से बनी राखियों की रही बंपर मांग, 7000 रुपए तक है कीमत