Rudraprayag Landslide 17 People Still Missing After Gaurikund Accident Three Dead Body Found Garhwal Commissioner Inspected ANN
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के गौरीकुंड (Gaurikund) हादसे में अब तक 17 लोग लापता हैं. 3 लोगों की डेड बॉडी बरामद हो चुकी हैं. जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अभी भी रेस्क्यू चलाए हुए हैं. बाकी के लापता 17 लोगों की तलाश की जा रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) गौरीकुंड पहुंचकर निरीक्षण करना चाहते थे लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया, जिस कारण वह गौरीकुंड नहीं पहुंच पाए. आपदा प्रबंधन सचिव और गढ़वाल कमिश्नर दोनों मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड होने से कुछ दुकान हैं, जो चपेट में आ गई थी, जिनमें लगभग 20 लोग थे, वह सभी लापता चल रहे थे, जिनमें से 3 लोगों की लाशें अभी तक बरामद की जा चुकी हैं. बाकी के 17 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इसके लिए तमाम टीमें मौके पर रात और दिन काम कर रही हैं. आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि पल-पल की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ले रहे हैं. लगातार हम लोगों के संपर्क में हैं. यहां के अधिकारियों से मुख्यमंत्री लगातार बात कर रहे हैं और जो लोग लापता हैं. जो लापता हैं उनके परिवार से भी मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर बेहद गंभीर हैं, फिलहाल हमारा पूरा फोकस उन 17 लापता लोगों को खोजना है, उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार बारिश होने से उत्तराखंड में कई जगहों पर सड़कें बंद हैं. इसके साथ ही लैंडस्लाइड की सूचनाएं आ रही हैं. फिलहाल पूरी स्थिति पर शासन अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह से लापता लोगों की जानकारी मिल सके. क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मिलकर जिला प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: नैनीताल के रामनगर में बारिश का कहर, बरसाती नाले में बह गई यात्रियों से भरी, JCB से किया रेसक्यू