Sports

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक के साथ कभी काम नहीं करेंगी जैस्मीन भसीन? दिल से दिल तक की एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब


Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक के साथ कभी काम नहीं करेंगी जैस्मीन भसीन? दिल से दिल तक की एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Jasmin Bhasin Interview: क्या रुबीना दिलैक के साथ कभी काम करेंगी जैस्मीन भसीन


नई दिल्ली:

आप अगर बिग बॉस देखने के शौकीन रहे हैं तो बिग बॉस का सीजन 14 भी आपने जरूर देखा होगा. इस सीजन में रुबीना दिलैक ने विनर की ट्रॉफी जीती थी. पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन भी  इसी सीजन में बिग बॉस के घर के अंदर थीं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत एक अच्छी दोस्ती के साथ हुई थी. लेकिन धीरे धीरे दोनों के बीच एक दरार आ गई. कई मौके और टास्क ऐसे भी आए जब दोनों एक्ट्रेस की आपस में बहस भी हुई. तब से लेकर अब तक दोनों एक्ट्रेस दोबारा कभी साथ नहीं आईं. एनडीटीवी ने इस बारे में जैस्मीन भसीन से खास बातचीत की. और, जाना कि क्या दर्शकों को फिर कभी दोनों एक्ट्रेस को साथ देखने का मौका मिलेगा.

रुबीना के साथ काम करेंगी जैस्मीन

जैस्मीन भसीन ने एनडीटीवी से चर्चा में इस बारे में कहा कि उन्हें अच्छा मौका मिलेगा तो वो जरूर रुबीना दिलैक के साथ काम करेंगी. बदनाम मूवी एक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस के बाद से अब तक उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं आया जिसमें उन्हें रुबीना दिलैक के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिले. जैस्मीन भसीन ने बताया कि दोनों को एक एड करने का ऑफर  जरूर  आया था. लेकिन उस वक्त रुबीना दिलैक की डिलीवरी को ज्यादा समय नहीं हुआ था. इसलिए वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका. इसलिए मौका नहीं मिला. 

साथ काम कर रहे हैं राहुल वैद्य

रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य अभी साथ में काम कर रहे हैं. बिग बॉस में राहुल वैद्य भी दोनों के साथ उसी सीजन में शामिल हुए थे. जैस्मीन भसीन का कहना है कि राहुल वैद्य उनके बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक एक साथ  स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. जैस्मीन भसीन ने कहा कि वो एक्ट्रेस हैं और सैकड़ों लोगों के साथ काम करती हैं. हो सकता है कि काम को लेकर उनकी किसी से न पटे या वो एकमत न हों. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो उन डिफरेंसेस को दिल में रखेंगी. बल्कि वो ऐसे लोगों के साथ भी प्रोफेशनली दोबारा काम करने को तैयार रहेंगी. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *