RSS Chief Mohan Bhagwat Said Sangh Launch Campaign Against Religious Conversion And Love Jihad ANN
Mohan Bhagwat Lucknow Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पिछले दिनों लखनऊ में ली गई बैठक में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए मुहिम चलाने की बात कही. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत पिछले दिनों लखनऊ प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने कई बैठकें की और बैठकों में लोगों की समस्याये भी सुनीं. मोहन भागवत ने धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक बनाने की बात कही. भागवत ने कहा कि संघ की शाखा, सेवा कार्य और सामाजिक समरसता से समाज को जागरूक किया जा सकता है.
वहीं एक स्वयं सेवक ने जब धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह आज भी हो रहा है इस पर संघ प्रमुख ने कहा कि धर्मांतरण नहीं होना चाहिए. इसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए, उन्होंने कहा कि संघ की शाखा स्थापित होने से ही धर्मांतरण, लव जिहाद, नशा, सामाजिक भेदभाव सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान होगा. ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए हिंदू समाज को जागरूक करना होगा.
युवाओं को शाखा से जोड़ने पर भी जोर दिया
संघ प्रमुख ने युवाओं की भागीदारी को संघ में बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को शाखा व संघ की सेवा कार्य से जोड़ने पर बल देना चाहिए. इसके साथ इन्होंने ये भी कहा कि जो युवा या व्यवसायी व्यस्तता के चलते सीधे शाखा में नहीं आ सकते हैं, उन्हें अन्य किसी सेवा कार्य, आयाम या गतिविधि से जोड़ा जाए. संघ प्रमुख ने हर वर्ग के लिए शाखा लगाने की बात कही, उन्होंने कहा की शताब्दी वर्ष तक छोटी-छोटी बस्तियों व गांव तक शाखा लगनी चाहिए. छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए शाखा स्थापित करें, विद्यार्थियों व्यवसायी सहित निजी क्षेत्रों के कर्मियों के लिए भी शाखा लगाई जाएं.