Sports

Rohit Shetty Offered Khatron Ke Khiladi New Season To Abhishek Kumar After Bigg Boss 17


बिग बॉस 17 के फिनाले से पहले चमकी इस कंटेस्टेंट की किस्मत, मिल गया अगला शो!

Bigg Boss 17 Update: अभिषेक कुमार को रोहित शेट्टी ने ऑफर किया नया शो

नई दिल्ली:

Khatron Ke Khiladi Offered Rohit Shetty This Contestant: बिग बॉस 17 के फिनाले से पहले फाइनलिस्ट में शामिल एक कंटेस्टेंट की किस्मत चमक गई है. दरअसल, खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ने बिग बॉस हाउस में आकर अपने शो के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनने के लिए एक कंटेस्टेंट को ऑफर दिया है. इस खबर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वह शायद अपनी प्रॉब्लम की वजह से शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 

यह भी पढ़ें

द खबरी के अपडेट के अनुसार, लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है कि अभिषेक कुमार को खतरों के खिलाड़ी का ऑफर रोहित शेट्टी ने दिया है. इस पर एक्टर ने इंटरेस्ट दिखाया है. हालांकि वह शो के बारे में बाद में तय करेंगे कि वह ऑफर स्वीकार करेंगे या नहीं.

इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, वह नहीं करेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, अभिषेक की पर्सनैलिटी खतरों के खिलाड़ी के लिए परफेक्ट है. तीसरे यूजर ने लिखा, अभिषेक खतरों के खिलाड़ी जीत सकते हैं. चौथे यूजर ने लिखा, अभिषेक  का क्लौस्ट्रफ़ोबिया उनके शो में हिस्सा लेने में रुकावट बन सकता है. पांचवे यूजर ने लिखा, अभिषेक खतरों के खिलाड़ी जीत सकते हैं अगर उनका क्लॉस्ट्रोफोबिया रुकावट ना बने तो. 

बता दें, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी और अरुण माशेट्टी पांच कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंच गए हैं. वहीं 28 जनवरी को फिनाले होने वाला है. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *