Fashion

RLM National President Upendra Kushwaha attacks RJD leader Tejashwi Yadav Mai Behan Maan Yojana


Bihar News: बिहार के बांका में आरएलएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा पर घेरा है. उन्होंने कहा कि उन्हें (तेजस्वी यादव) पता है कि वे सत्ता में नहीं आने वाले इसलिए जो चाहें वो घोषणा कर रहे हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जितना काम एनडीए की सरकार और मुख्यमंत्री ने किया है उतना किसी और ने नहीं किया. एनडीए की सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण देने जा रही है.

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार में भी महिलाओं को नौकरी में पंचायती राज संस्थाओं में, नगर निकायों में, पुलिस में महिलाएं दरोगा बन रही हैं. ये सम्मान एनडीए की सरकार ने दिया है. आरजेड के लोग केवल बातें करने वाले हैं. महिलाओं के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

माई-बहिन मान योजना पर क्या बोली RJD?
बता दें कि माई-बहिन मान योजना की घोषणा शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की थी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो सरकार बनने के एक महीने के अंदर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपये दिए जाएंगे.

योजना को लेकर RJD सांसद मनोज कुमार झा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि ये योजना केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि तेजस्वी यादव बहुत दिनों से इसपर सोच रहे थे. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान इसका फीडबैक लिया और इसे ब्लूप्रिंट में विकसित भी किया. उसी के आधार पर ये योजना लाई गई है. इसे लोक लुभावन योजना नहीं कहा जा सकता क्योंकि एक महिला महिला समृद्ध होती है, परिवार भी खुशहाल होता है और तरक्की के नए रास्ते भी खुलते हैं. RJD सांसद ने कहा कि इस तरह की बहुत सी योजनाएं हैं, जिसपर तेजस्वी सोच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: मंत्री संतोष सिंह का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- ‘काठ की हांडी एक बार ही आग पर…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *