RLD ALL MLA Meeting With UP CM Yogi Adityanath And Jayant Chaudhary Absent In Parliament
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जंयत चौधरी चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि वह सदन सत्र में गैरहाजिर रहे. इसी बीच यूपी विधानसभा मानसून सत्र के बीच रालोद के विधायकों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. रालोद विधायकों ने सीएम योगी से विधानभवन में मुलाकात की है. रालोद विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. इस मुलाकात के बाद फिर से अटकलें तेज हो गई हैं क्या बीजेपी और जंयत चौधरी के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है.
वहीं रालोद विधायकों की और सीएम योगी की मुलाकात को लेकर रालोद ने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट पर रालोद ने सीएम योगी के साथ विधायकों की मीटिंग करते हुए एक फोटो भी शेयर की है. ट्वीट कर रालोद ने लिखा-“गन्ना भुगतान में विलंब किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. रालोद सदैव किसान भाईयों के हित की आवाज उठाता रहा है. इसी क्रम में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में विधायक दल ने गन्ना भुगतान के मामले पर मुख्यमंत्री जी से बात कर शीघ्र भुगतान का आग्रह किया.”
राज्यसभा में वोटिंग के दौरान गैर हाजिर रहे जयंत चौधरी
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में रालोद मुखिया जंयत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यूपी विधानसभा में इस समय रालोद के नौ विधायक हैं. हालांकि पिछले काफी समय से अखिलेश और जंयत चौधरी के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं जब दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग होनी थी तो उस वक्त जयंत चौधरी सदन में गैर हाजिर रहे. हालांकि इस गैरहाजिरी को लेकर जयंत ने कहा है कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए वो राज्यसभा की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके थे.