Fashion

RJD Surendra Prasad Yadav Replied On The Advice Of CM Nitish Kumar Join NDA Ann | CM नीतीश को NDA में आने की सलाह पर अब RJD ने दिया जवाब, क्यों कहा


गया: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के बयान से सियासत गरमा गई है. रामदास अठावले ने यह कहा है कि INDIA रखने पर नीतीश कुमार खुश नहीं हैं. यह नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दिया हुआ है. ऐसे में हमारा निवेदन है कि दोबारा मुंबई की मीटिंग में नीतीश कुमार को नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार को फिर से वापस आ जाना चाहिए. मुहर्रम पर गया में रविवार (30 जुलाई) को आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.

सुरेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के एक नेता बिहार आए थे जो नीतीश कुमार को वापस एनडीए में बुला रहे थे. इससे अच्छा होता कि अगर विष्णुपद मंदिर में कटोरा लेकर भीख मांगते तो कुछ सिक्का मिल जाता. बिहार के कटिहार की घटना को सुरेंद्र यादव ने बीजेपी की साजिश बताई. चुनौती देते हुए कि अगर प्रशासन दोषी है तो बीजेपी इसका खुलासा करे क्योंकि दो से तीन दिन में बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है. इनके मुंह पर कालिख लगने वाला है.

बीजेपी वाले साजिश रचे थे

आगे बीजेपी पर हमला करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा कि इन्होंने बहुत बड़ी टीम बनाई थी कटिहार जाने के लिए, गाडी में तेल भी भरा गया था. अचानक क्यों रुक गई क्योंकि एक्सीडेंट होने वाला था इसलिए ब्रेक लग गया. कटिहार में बीजेपी वालों ने एक बड़ी साजिश रची थी. हम खुद कटिहार के प्रभारी मंत्री हैं. वहां के प्रशासनिक अधिकारी अच्छे हैं. 

यह भी पढ़ें- नीतीश को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! …तो इसलिए पूर्व विधायक, विधान पार्षद से CM ने की मुलाकात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *