Fashion

RJD statement On Congress in charge Krishna Allavaru bihar elections 2025 tejashwi yadav ann


Patna News: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बयान पर दो टूक जवाब दिया है. शक्ति यादव ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह कह चुके हैं कि तेजस्वी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. इसलिए तेजस्वी के सीएम उम्मीदवारी पर महागठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. 

आरजेडी प्रवक्ता ने तेजस्वी को लेकर क्या कहा?

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा महागठबंधन का है. यह तो अंडरस्टुड है. पब्लिक डोमेन में है. 2020 में भी तेजस्वी महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट थे. सरकार बनते बनते रह गयी थी. कई सीटों पर हरवा या गया था. नहीं तो सरकार बन जाती. आगे चलकर महागठबंधन के सभी दल तेजस्वी के सीएम उम्मीदवारी का ऐलान एक साथ कर देंगे. 

बिहार प्रभारी की अब तक लालू यादव तेजस्वी से मुलाकात नहीं हुई. इस पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात की हमारे आलाकमान की होती रहती है. सीट बंटवारे पर शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी का लक्ष्य सरकार बनाना है. इसलिए टिकाउ व जिताऊ कैंडिडेट चाहिए. सहयोगी दल को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

अल्लावरु ने तेजस्वी यादव पर क्या कहा था?

दरअसल बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर अपने बयान में कहा है कि इंडिया गठबंधन के सीएम फेस वो रहेंगे या नहीं वो इंडिया गठबंधन की सारी पार्टियां तय करेंगी. आने वाला सीएम कौन होगा ये तय मैं नहीं कर सकता, जब इंडिया गठबंधन साथ बैठेगा चर्चा करेगा, निर्णय लेगा. जो होगा वो रखा जाएगा.

उन्होंने ये भीकहा कि बिना बैठे हुए यूनिलेटरल निर्णय नहीं ले सकते. गठबंधन की गरिमा कम होगी. सारे दल बैठेंगे वो निर्णय लेंगे. जो इंडिया गठबंधन तय करेगा सारे दलों की सहमति होगी. चुनौती बड़ी है क्योंकि चुनाव है. कांग्रेस के साथ साथ इंडिया गठबंधन को एज ए टीम काम करने की ज़रूरत है, तभी सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: ‘इंडिया गठबंधन तय करेगा’, तेजस्वी यादव को लेकर कृष्णा अल्लावरु की दो टूक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *