Fashion

RJD Shakti Yadav claims BJP will not contest Bihar assembly election with Nitish Kumar ann


Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर यह बात कह रहा हूं कि कुछ दिन और साथ रखने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को ड्रॉप करेगी. 

‘नीतीश कुमार फिजिकली एवं मेंटली खत्म हो गए’
RJD नेता ने दावा किया कि बीजेपी ऐसा परसेप्शन खड़ा करना चाहती है जिससे लगे कि नीतीश कुमार फिजिकली एवं मेंटली खत्म हो गए हैं. बीजेपी नीतीश की पिछलग्गू बनकर नहीं रहेगी. नीतीश सब कुछ जानते हैं. मुझे इस बात की भी आशंका है कि बीजेपी नीतीश कुमार को मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर भर्ती न करा दे.

फर्जी बुलेटिन जारी कर दे कि चुनाव तक नीतीश ने किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे दिया है. किसी भी नेता का नाम आगे कर कह दिया जाएगा कि इनको मुख्यमंत्री बनाने को कहा है नीतीश ने चुनाव तक. 

‘नीतीश के इर्द-गिर्द के लोग बीजेपी से मिल गए हैं’
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बाद पार्टी नेता शक्ति यादव ने भी कहा कि बिहार में बीजेपी कभी अपनी सरकार नहीं बना पाएगी. हम लोग नहीं बनने देंगे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास बिहार में नेता ही नहीं है. बीजेपी जिस सहयोगी दल के सिर पर बैठती है उसके अस्तित्व को ही समाप्त कर देती है. नीतीश के जो इर्द गिर्द लोग हैं. बीजेपी से मिल चुके हैं. जदयू के अंदर बहुत विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई है. 

RJD नेता शक्ति यादव के दावे से अब सवाल उठ रहा है कि क्या आरजेडी नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है या फिर नीतीश को डरा रही है.

यह भी पढ़ें: रोहतास में ननद-भाभी के विवाद ने ली मासूम की जान, मामी पर लगा भांजे को जहर देने का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *