RJD president Lalu Prasad Yadav left for Delhi targeted PM Modi bihar visit
Lalu Yadav News: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान एयरपोर्ट पर लालू यादव (Lalu Yadav) से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री कल बिहार आ रहे हैं और किसानों को तोहफा देंगे. तो जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा है आ रहे हैं सौगात देने. नहीं दिए हैं इसलिए अब सौगात देने आ रहे हैं.
लालू प्रसाद रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना
दरअसल लालू प्रसाद यादव रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली गए हैं. उनके साथ बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री अब बार-बार बिहार आएंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होना है. प्रधानमंत्री के अलावा उनके मंत्री बार-बार आएंगे. उनकी पार्टी के लोग भी आएंगे.
#WATCH | पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “यह अच्छा है कि वे उपहार (बिहार के किसानों को किसान सम्मान निधि) देंगे, उन्होंने पहले ऐसा नहीं दिया…” pic.twitter.com/TZmksUIYm3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे
आपको बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी मोतिहारी में बने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा.
ये भी पढ़ेंः ‘नीतीश कुमार के बेटे को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए’- लालू के बड़े लाल का बिहार के सीएम पर निशाना