Fashion

RJD MLA Tej Pratap reaction on his video of order to constable for dancing on holi celebration


RJD MLA Tej Pratap: पूरे बिहार में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई गई. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के आवास पर सिपाही वाले वीडियो को लेकर दिन भर चर्चा होती रही. राजनीतिक बयानबाजियां भी हुईं. बीजेपी ने तो आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. अब इस वीडियो पर आई प्रतिक्रिया के जवाब में तेज प्रताप ने बीजेपी और मीडिया पर निशना साधा है. 

तेज प्रताप ने सफाई में क्या कहा?

विधायक तेज प्रताप ने कहा है कि होली के मौके पर मजाक में कही गई बातों को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ-साथ मीडिया वालों ने इसे नफरत की तरह फैला दिया. उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है.

तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी’.

दरअसल तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली के मौके पर एक सिपाही को गाने पर ठुमका लगाने का आदेश दिया, जिसके बाद उसने सबके सामने डांस करके दिखाया. तेज प्रताप ने दीपक नाम के सिपाही से ये भी कहा था कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. हालांकि साथ में उन्होंने होली का भी हवाला दिया और कहा कि ‘बुरा ना मानो होली है’. अब वो पोस्ट कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने होली के मौके पर भाईचारे के तहत एक पुलिस के जवान को नचवा दिया. इसमें बुरा मानने या मुद्दा बनाने की कोई बात नहीं है. 

वीडियो पर बीजेपी ने साधा था निशाना

बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर एनडीए नेताओं खास कर बीजेपी ने सख्त निंदा की थी. बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने तो तेज प्रताप को माफी तक मांगने की सलाह दी थी, लेकिन तेज प्रताप ने उल्टे बीजेपी और मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. हालांकि आरजेडी के किसी अन्य नेता की अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: …तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, तेज प्रताप ने होली पर सिपाही को नचाया, खुद गाया फगुआ गीत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *