Fashion

RJD MLA Ritlal Yadav Wife big allegation on patna police said he had come to kill my husband ann


Patna News: दानापुर आरजेडी विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मेरे पति को मारने के लिए मेरे घर पहुंची थी. विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल तो आतंकवादी के यहां जाते हैं. फिर विधायक के घर इतनी  बड़ी संख्या में फोर्स की क्या जरूरत थी.

‘पिछले छह माह से मेरे पति के पीछे लगे हुए हैं’

रिंकू देवी ने कहा कि हम लोग घर में आतंकवादी को तो नहीं रखे हुए हैं. रीतलाल लाल यादव की पत्नी रिंकू देवी यही नहीं रुकी. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस वाले  मेरे पति को मारने आए थे. ये लोग पिछले छह माह से मेरे पति के पीछे लगे हुए हैं. इतना फोर्स तो विधायक के यहां नहीं आता है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि मेरे पति घर पर हैं और पुलिस सारी तैयारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आई थी. पुलिस मेरे पति को एनकाउंटर करने की नीयत से आई थी. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस मेरे पति का घर में एनकाउंटर कर हथियार थमा देती.

एनकाउंटर करने की साजिश रचने का आरोप

उन्होंने कहा कि छह माह बाद चुनाव है, ताकि दानापुर सीट खाली हो जाए. रिंकू देवी ने राजनीति दवाब में अपने पति का एनकाउंटर करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद से ही पुलिस मेरे पति और मेरे परिवार को परेशान कर रही है. हम लोगों को बेइज्जत किया जा रहा है. 

दरअसल ऐसी चर्चा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रीतलाल यादव के पास एके 47 हथियार हैं, जिसके चलते पुलिस बड़ी संख्या में आर्म्स डिटेक्टर लेकर छापेमारी करने शुक्रवार को उनके घर पहुंची थी. पुलिस ने इस सूचना के बाद ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया था. रीतलाल के घर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नजर रखी थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना के मसौढ़ी में युवक को गोलियों से किया छलनी, मौके पर मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *