Fashion

RJD Manoj Jha Reaction On Patna Lathicharge Said BJP Make Peepli Live Demand Special Status For Bihar Ann


पटना: राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पर 13 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. कई कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़े नेता भी घायल हुए थे. जहानाबाद के रहने वाले बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत भी हो गई. बीजेपी का कहना है कि लाठीचार्ज से मौत हुई है और पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. इन सबके बीच शनिवार (15 जुलाई) को आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर हमला बोला.

सांसद और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि प्रदर्शन हमने भी किया है, हम काफी दिनों तक विपक्ष में रहे थे, लेकिन हम लोग प्रदर्शन करने के लिए बोरी में भरकर मिर्ची नहीं ले जाते थे. अभी गांधी जी होते तो वो भी यही कहते कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का मतलब यह नहीं होता है कि बोरी में भरकर मिर्ची ले जाओ. मौत किसी की भी हो हमें दुख हुआ. आखिर किसी के घर का चिराग चला गया. एक व्यक्ति की मौत को इन लोगों (बीजेपी) ने पीपली लाइव बनाकर रख दिया है.

बिहार को चाहिए विशेष पैकेज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे मनोज झा ने कहा कि बिहार और बिहार के सरोकार को लेकर हम लोगों ने सदन के बाहर और अंदर शिद्दत से लड़ाई लड़ी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग हम करते रहे हैं. बिहार को अपना हक चाहिए. बिहार को विशेष पैकेज चाहिए. कोई भी योजना केंद्र की मैचिंग ग्रांट से चलती है, लेकिन बिहार को वो नहीं मिलता है. कोई भी योजना जो बिहार सरकार बनाकर भेजती है वो केंद्र सरकार पास नहीं करती है. बिहार का हक मारा जा रहा है.

मनोज झा ने कहा कि जातीय गणना को लेकर भी केंद्र सरकार उदासीन है. जब तक ये गणना नहीं होगी तब तक अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक विकास नहीं पहुंचेगा. जातीय गणना पर मोदी सरकार पूरी तरह चुप है. डाकबंगला चौराहे पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि हो सकता है बीजेपी के लोग ही कुछ गुंडे भेजे हों. रघुवर दास के बयान का जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा कि बीजेपी के लोग तो अंग्रेजों के साथ घूमते थे उन्हें कहां जलियांवाला बाग का पता होगा. रघुवर दास को जलियांवाला बाग कांड देखना है या जनरल डायर का कारनामा देखना है तो वह मणिपुर जाकर देखें.  

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: मोदी सरकार पर तेजस्वी के लगाए आरोपों पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, डिप्टी सीएम से पूछ डाले तीखे सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *