Fashion

RJD Leader Surendra Yadav Attacked BJP Leader PM Narendra Modi Ann | Bihar Politics: मंत्री सुरेंद्र यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा


गया: जिले के गुरारू प्रखंड के मीठापुर गांव में गुरुवार को दिवंगत प्रो. रामनरेश यादव के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) पहुंचे. कार्यक्रम में पीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक चाय बेचने वाला है उसका प्लेटफार्म का कोई पता ही नहीं है, लेकिन हम दूध बेचते हैं और हमारा पता चिरैयातांड है. बिहार में सिर्फ दो ही लोग दूध बेचते हैं. एक हम और दूसरा लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जिसका पता है. उन्होंने कहा कि हमारा डॉक्टर से ज्यादा लड़ाई नहीं होती है. हमारी लड़ाई ज्यादातर अधिकारियों से होती है. आज भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं तो दो ऑफिसर को गाली बक के ही चले हैं.

‘पैसा ऑफिसर ज्यादा मांग देता है’

सुरेंद्र यादव ने कहा कि विजयादशमी के दिन भी घर से ऑफिसर लोग को गाली दे ही रहे थे. पैसा ऑफिसर ज्यादा मांग देता है अगर कम मांगे तो काम चल जाएगा. ज्यादा मांगता है तो मां और बहन की गाली हम नहीं देते हैं, लेकिन जितना डिक्शनरी में गाली पढ़े हैं उतना तो जरूर देते हैं. इसके बाद फ्री में काम कर देता है. मां-बहन और बेटी दिवाली में घर को साफ करती हैं और जो पढ़ी लिखी बेटी होगी वह घर के दरवाजे पर स्वागतम् लिखती है और जब कोई बड़ा आदमी पढ़ कर बड़ा जगह पर चला गया तो घर के बाहर लिखता है कुत्तों से सावधान. दोनों की सोच में अंतर है.

जीवन में कोई भी काम करे तो उसे छोटा नहीं समझिए- सुरेंद्र यादव

आगे मंत्री ने कहा कि जीवन में कोई भी काम करे तो उसे छोटा नहीं समझिए. 10 साल की उम्र से ही हनुमान जी की पूजा कर भैंस को चारा खिलाते थे. सुरेंद्र यादव भी दूध बेचता है. मंत्री ने खुद मिल्क डेयरी के पैकेट वाला दूध को नकली दूध बताते हुए कहा कि वह लोहा की भैंस का दूध निकालता है. हम थोड़ा बैकवर्ड माइडेंट नेता हैं इसलिए हम पर हमेशा केस होते रहता है. वैसे फॉरवर्ड जाति के लोग भी अगर मेरे पास आते हैं तो उनका भी काम कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मेरे पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुई, अगर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *