Fashion

RJD leader Shakti Yadav and JDU leader Rajeev Ranjan Reaction on Amit Shah Bihar Visit


Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शक्ति यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बड़ा दावा किया है. शनिवार (29 मार्च, 2025) को शक्ति यादव ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण की पूरी तैयारी कर ली गई है. उसी के लिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं. बिहार में अगले छह महीने तक, विधानसभा चुनाव तक, बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. नीतीश ने वादा किया था कि वो सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे, लेकिन छोड़ नहीं रहे हैं. अगर नीतीश सीएम की कुर्सी नहीं छोड़े तो बीजेपी जेडीयू को तोड़ सकती है.

आरजेडी नेता ने कहा कि जेडीयू के ज्यादातर लोग अब बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश के इर्द-गिर्द घूमने वाले लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. जो कार्यकारी व्यवस्था के प्रतीक हैं वह भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.

‘BJP बिहार में सत्ता को टेकओवर करना चाहती है’

शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में सत्ता को टेकओवर करना चाहती है. नीतीश अचेतावस्था में हैं. इससे बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व परेशान है. हमारी सीधी लड़ाई चुनाव में बीजेपी से है. बिहार में बीजेपी की साख गिरी है. बिहार की आवाम भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलना चाहती है. कानून-व्यवस्था ऐसी है कि जनता ऊब चुकी है. 

‘RJD शर्मिंदगी का अहसास कराती है’

आरजेडी के दावे पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की जनता को आरजेडी शर्मिंदगी का एहसास कराती है. फुहड़ निम्नस्तर का दावा है. इस तरह के दावे के लिए आरजेडी कुख्यात है. एनडीए बड़े जनादेश की ओर बढ़ रहा है. नीतीश के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. 225 सीटें जीतेंगे. नेता प्रतिपक्ष के लायक भी नहीं रहेंगे तेजस्वी. कौन अचेत है और कौन सचेत है जनता जानती है. 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार एनडीए के सबसे बड़े नेता हैं. उनकी अगुवाई में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. नीतीश सबसे अनुभवी अभिनेता हैं. जनता के साथ-साथ सहयोगी दल भी उनको अभिभावक मानता है. अमित शाह के दौरे से एनडीए को मजबूती मिलेगी. जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है. इसको लेकर असमंजस की स्थिति नहीं है.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (शनिवार) दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे. चुनावी साल में उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. अब आरजेडी के दावे से बिहार की सियासत गरमा गई है. 

यह भी पढ़ें: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा, कर दी कुर्सी बचाने की बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *