RJD leader Bharat Bind statement regarding Tejashwi Yadav After joining NDA
पटना: बिहार में दल बदल की राजनीति लगातार जारी है. शुक्रवार को बीजेपी (BJP) ने आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका दिया. भभुआ से विधायक भरत बिंद (RJD MLA Bharat Bind) ने पाला बदल लिया और विधानसभा में सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद भरत बिंद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि स्वेच्छा शामिल हुए हैं. अपनी इच्छा से आए हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के कामकाज पर उन्होंने कहा कि सब लोग ठीक चला रहा है. बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर आए हैं.
सम्राट चौधरी की गाड़ी में विधानसभा पहुंचे भरत बिंद
बीजेपी की ओर से आरजेडी और कांग्रेस पार्टी को लगातर झटका मिल रहा है. इस बीच आरजेडी के एक और विधायक ने पाला बदल लिया है और बीजेपी के साथ चले गए. दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी में बैठे भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे. उनके उतरते ही आरजेडी खेमे में खलबली मच गई. इसके बाद वो विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैठ गए. इससे साफ हो गया कि उन्होंने आरजेडी छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें: Jan Vishwas Maharally: महागठबंधन की रैली में दिखेंगे कांग्रेस के ये दिग्गज, जानिए राबड़ी देवी ने क्या कुछ बताया