RJD Lalu Prasad Yadav Candidates List know the Caste Equation Bihar Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में आठ यादव उम्मीदवार हैं. पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड की ओर से प्रत्याशी चयन और निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई.
आरजेडी उम्मीदवारों का जातीय समीकरण
औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को टिकट मिला है, जो कोइरी जाति से हैं. इसके अलावा नवादा से टिकट पाने वाले श्रवण कुशवाहा भी कोइरी जाति से हैं. उजियारपुर से आलोक मेहता कोइरी जाति से हैं. मुंगेर से अनीता महतो को टिकट दिया गया है, जो कुर्मी जाति से हैं.
दलित और अतिपिछड़ा से किसे मिला टिकट?
आरजेडी ने गया से कुमार सर्वजीत को टिकट दिया है, जो दलित समाज से आते हैं. वहीं, जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी ने टिकट दिया है. अर्चना दलित समाज से हैं. हाजीपुर शिवचंद्र राम को टिकट मिला है. ये भी दलित समाज से आते हैं. सुपौल से चंद्रहास चौपाल को टिकट दिया गया है, जो अति पिछड़ा समाज हैं. पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है. भारती गंगोता यानी ईबीसी से आती हैं.
यादव समाज से किन्हें मिला टिकट?
बांका से जय प्रकाश यादव को टिकट दिया गया है. ये यादव समाज से आते हैं. वाल्मीकीनगर से दीपक यादव, सारण से रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती को टिकट दिया गया है. दरभंगा से ललित यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया गया है. अर्जुन राय को सीतामढ़ी से टिकट दिया. कुमार चंद्र दीप को मधेपुरा से टिकट दिया है.
बक्सर से सुधाकर सिंह को टिकट मिला है. ये राजपूत समाज से आते हैं. वहीं, वैशाली से मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा गया है, जो भूमिहार जाति से आते हैं. इसके अलावा मधुबनी से अली अशरफ फातमी को टिकट दिया गया है, जो मुस्लिम प्रत्याशी हैं. इसके अलावा अररिया से टिकट पाने वाले शाहनवाज आलम भी मुस्लिम समुदाय से हैं. शिवहर से रितू जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: KK Pathak News: केके पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, 1,434 प्रधानाध्यापकों की रोकी सैलरी, वेतन भी कटेगा?