Fashion

RJD Foundation Day Lalu Prasad Yadav Said PM Narendra Modi Is Breaking The Country Ann | RJD Foundation Day: स्थापना दिवस पर बोले लालू


पटना: पार्टी के स्थापना दिवस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu Prasad Yadav) बुधवार (5 जुलाई) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) पर हमलावर दिखे. स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि आज आरजेडी के 27 साल हो गए. देश में भाईचारे को तोड़ा जा रहा. नफरत फैलाई जा रही. नरेंद्र मोदी देश को तोड़ रहे हैं.

लालू यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया था उसको बीजेपी खत्म कर रही है. हर क्षेत्र में और हर चुनाव में आरजेडी ने कीर्तिमान स्थापित किया. रघुवंश प्रसाद की कमी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी (आरजेडी) अपने स्थापना काल से लेकर अब तक मजबूती से देश की एकता, धर्मनिरपेक्षता के लिए खड़ी है. विधायकों की खरीद बिक्री कर नरेंद्र मोदी सरकार बनाते हैं.

लालू यादव ने की देशवासियों से अपील

पार्टी के स्थापना दिवस पर लालू यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि मोदी सरकार में महंगाई है, गरीब तबाह हो गया. लालू यादव ने बिहार और देशवासियों से अपील करते हुए कि झुकना नहीं है. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जिलों से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- Bihar: CM नीतीश ने टाइट किया ‘स्क्रू’ तो ‘ढीला’ हुए चंद्रशेखर? पीत पत्र से खुला ‘राज’, KK पाठक से शिक्षा मंत्री हैं नाराज!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *