Fashion

RJD candidate Anita Kumari car glass broken Allegation on lalan singh workers during munger lok sabha elections 2024 A


Munger Lok Sabha Elections: मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी (Anita Kumari) ने सोमवार (13 मई) को ललन सिंह (Lalan Singh) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई.

आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी ने बताया कि लखीसराय के विभिन्न बूथ पर ललन सिंह के समर्थकों के जरिए बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली थी. जब अनीता कुमारी वहां पहुंची तो ललन सिंह के गुंडों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की. प्रशासन भी ललन सिंह के आतंक के सामने चू नहीं कर सकी. उन्होंने कहा, “मैं अविलंब ऐसे सारे बूथ पर पुनः मतदान के साथ सामंती ताकतों पर अविलंब कार्रवाई की मांग करती हूं”. 

बता दें कि इससे पहले भी चुनाव के दौरान मुंगेर के बूथ संख्या 23 और 24 पर मतदान में परेशानी की बात सामने आई थी. लोगों में आक्रोश था. यहां लोगों का आरोप था कि बीएलओ की ओर से पर्ची नहीं बांटी गई है, जिसके चलते बूथों पर भीड़ कम देखने को मिल रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर अनिता कुमारी ने शिकायत की थी कि मुंगेर में कई बूथों पर खुले आम धांधली हो रही है.

वहीं, इन घटनाओं के बाद राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे. उन्होंने ने कहा कि हमने यहां मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने काफी चीजे रखी हैं. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के कुछ इलाके जैसे सूर्यगढ़ा, मोकामा का कुछ इलाका, पंडारक ये सारे इलाकों में  जो एक गरीब गुरबा के वोट का उपहार था, शायद हार की डर से स्थानीय प्रशासन की मदद से हर तरह के हथकंडे अपनाए गए. 

मनोज झा ने कहा “हमारे वोटर्स को लाइन से भगाया गया. हम चाहते हैं जांच हो, कार्रवाई की जाए. प्रशासन को यह सुनिश्चित करना है कि गरीब गुरबा बहुजन आबादी अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि यह मताधिकार बड़ी मुश्किल से बाबा साहब ने दिया था. बाबा साहब के अरमानों को बाबा साहब की ख्वाहिशों को कुंद करने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से आप किस तरह की हरकतें कर रहे हैं, ताकि मार्जिन कम कर लिया जाए हार तो आप गए. स्थानीय प्रशासन, एसपी साहब हमारी उम्मीदें हैं.”

ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: ‘मुंगेर में निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा, बैकवर्ड लोगों को धमकाया जा रहा है’, RJD प्रत्याशी का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *