RJD Big Statement Amid Tussle Over Leadership in India Alliance Called Lalu Yadav Chanakya ANN
Bihar News: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में एक बार फिर नेतृत्व की बहस जोर पकड़ती दिख रही है. टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है. निशाने पर कांग्रेस है. इसी बीच आरजेडी का बड़ा बयान आया है. शुक्रवार (07 फरवरी) को आरजेडी के प्रधान महासचिव और विधायक रणविजय साहू ने कहा कि टीएमसी और सपा की चिंता यही है कि कैसे इंडिया गठबंधन मजबूत हो. विपक्ष के तमाम बड़े नेता मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.
रणविजय साहू ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए सभी सहयोगी दलों से बातचीत करनी चाहिए. निरंतर बैठकें होनी चाहिए. इंडिया गठबंधन के दायरे को बढ़ाना चाहिए. जो संविधान को मानते हैं वैसे सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. बीजेपी के शासनकाल में लोकतंत्र संविधान खतरे में है.
लालू यादव चाणक्य हैं: रणविजय साहू
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि लालू यादव ने कहा था कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपना चाहिए. क्या ममता में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता है? इस पर रणविजय साहू ने कहा कि ममता बनर्जी मिट्टी से निकलकर आईं हैं. उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है. नेतृत्व और प्रतिभा को कोई रोक नहीं सकता है. लालू यादव चाणक्य हैं. वह जो बोलते हैं वही होता है.
जब उनसे पूछा गया कि चुनावी साल है. कांग्रेस की नजर दलित वोटर्स पर है. आरजेडी भी दलित वोट बैंक को साधना चाहती है. राहुल गांधी बार-बार बिहार आ रहे हैं. दशरथ मांझी के बेटे को कांग्रेस में शामिल कराया गया. इसके बाद राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी एवं पासी समाज के लिए नेता रहे जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस बार-बार से 70 से ज्यादा सीटें मांग रही है. क्या इसलिए आरजेडी असहज हो रही है? इस पर कहा कि दलित समाज के साथ बिहार में अन्याय हो रहा है. मोहन भागवत आरक्षण की समीक्षा की बात करते हैं. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं. इन लोगों से दलित समाज के लोग सवाल पूछ रहे हैं कि हमारा आरक्षण, अधिकार कहां है? जनता सबक सिखाएगी.
बता दें इंडिया ब्लॉक में एक बार फिर नेतृत्व की बहस जोर पकड़ती दिख रही है. सपा और टीएमसी के निशाने पर कांग्रेस हैं. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस को विचार करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा हो या महाराष्ट्र, हर जगह कांग्रेस हार जाती है. कीर्ति आजाद ने कहा है कि इंडिया गठबंधन का मुखिया कांग्रेस को बने रहना चाहिए या नहीं ये हमें सोचना होगा. सपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच अब आरजेडी का भी बड़ा बयान आ गया है. दिल्ली के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की हार दिखाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Mokama Firing Case: मोकामा कांड में एक्शन की बारी… पुलिस कर रही बड़ी तैयारी, बनाया जा रहा ये प्लान