RJD attacked CM Nitish Kumar during PM Narendra Modi Road Show in Patna
PM Modi Road Show in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां उन्होंने दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, एक वाकये के बाद सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल, पीएम के रोड शो के दौरान नीतीश कुमार प्रतीकात्मक कमल का फूल लिए दिखे. इस पर आरजेडी ने भी ‘एक्स’ पर सीएम नीतीश पर तंज कसा. हालांकि आरजेडी ने कुछ देर बाद अपने ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.
ट्रोलर्स के निशाने पर सीएम नीतीश
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक यूजर के शेयर वीडियो पर रेस्पॉन्ड की हैं. इस यूजर ने सीएम नीतीश के कमल थामे वीडियो को शेयर किया है और साथ ही लिखा है कि ‘चाचा प्रधानमंत्री बनने वाले थे. शादी में लाइट लेकर चलने वाले बना दिए गए’. वहीं, इसके अलावे भी कई यूजर इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सीएम कुमार को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: PM Modi (@narendramodi), along with Bihar CM Nitish Kumar (@NitishKumar) and BJP leader Ravi Shankar Prasad (@rsprasad), holds a roadshow in Patna.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/vOh7JP7blN
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
पीएम मोदी ने पटना में किया रोड शो
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिस खुले वाहन में सवार थे, उसमें उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी. वहीं, पटना के लिए यह पहला मौका है, जब किसी प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया. 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बिहार पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Road Show in Patna: ‘शायद इस बार हम…’, बिहार में चुनाव को लेकर आकलन पर पीएम मोदी क्या बोले?