Fashion

RJD And JDU KC Tyagi Statement On Statement Of Congress Leader Randeep Surjewala


पटना: जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को वोट देने वालों को ‘राक्षसी प्रवृत्ति’ वाला बताया था. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि बीजेपी से हम असहमति रखते हैं. बीजेपी की नीतियां विभाजनकारी हैं. देश में हिंसा और विद्वेष का वातावरण फैला हुआ है. आगे उन्होंने सुरजेवाला को लेकर कहा कि श्राप देने के बजाए गीता के उपदेश देते हुए कहते कि चाहे कोई कितना करीबी है या हमारा रिश्तेदार है, लेकिन इस धर्म युद्ध में उसे पराजित करना हमारा धर्म है तो यह ज्यादा बेहतर होता. वहीं, इस पर आरजेडी ने कहा कि इस तरह से बयानों से सभी को बचना चाहिए.

‘इंडिया’ का जन्म हो चुका है- केसी त्यागी

केसी त्यागी ने कहा कि हम जनता से अपील करेंगे कि ‘इंडिया’ का जन्म हो चुका है और ‘इंडिया’ को वोट दें ताकि अगले चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को हराया जा सके. इस पर आरजेडी ने कहा कि इस तरह के बयानों से सभी को बचना चाहिए, लेकिन बीजेपी के नेता इससे भी बुरे बयान देते हैं. इसे बीजेपी को भी देखना चाहिए. बीजेपी दूसरे पर इल्जाम लगाने से पहले खुद में देख ले तो यह देश के लिए बेहतर होगा.

सुरजेवाला ने कहा था ये

बता दें कि हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कैथल में एक सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को सरकारी भर्ती में कथित तौर पर अवसर नहीं मिलने का उल्लेख किया था और कहा था कि युवाओं के भविष्य को (मनोहर लाल) खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लाकर बेच रहे हैं. नौकरी मत दो, मौका तो दो. बीजेपी, जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो, जो लोग बीजेपी और जजपा को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन पटना में सुबह निकलने से पहले जान लें रूट, इस्तेमाल करें ये वैकल्पिक रास्ते



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *