Rescue Operation Begins In Madmaheshwar Valley With The Help Of Helicopter
Uttarakhand News: मदमहेश्वर घाटी (Madmaheshwar Valley) में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. रुद्रप्रयाग पुलिस (Rudraprayag Police) ने ट्वीट कर बताया है कि नानू के पास अस्थायी हेलीपैड का निर्माण किया गया है. हेलीकॉप्टर की मदद से मदमहेश्वर धाम में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. बता दें कि भारी बारिश में पुल ध्वस्त होने की वजह से श्रद्धालु और पर्यटक फंस गए थे. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 11,473 फीट की उंचाई मदमहेश्वर धाम स्थित राशि गौंडार पुल जलमग्न हो गया था. नदी में पुल समा जाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव का संपर्क गोंडार गांव से कट गया.
मदमहेश्वर घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
पुल तक पहुंचने वाले मार्ग का एक हिस्सा ध्वस्त होने से 100-150 श्रद्धालु और पर्यटक फंस गए. उन्होंने वीडियो जारी कर सरकार से जल्द रेस्क्यू करने की गुहार लगाई. उनका कहना था कि राशन खत्म होता जा रहा है. ऐसे में भूखों मरने की नौबत आ सकती है. इसलिए सरकार से अपील की जाती है कि घाटी में फंसे लोगों को जल्द निकालने का प्रयास करे. बता दें कि भीषण बारिश से मधु गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के पानी का रौद्र रूप देखकर लोग भयभीत हो गए थे. मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था.
#WATCH | Uttarakhand | Rudraprayag Police tweets, “Operation to rescue people stranded at Madmaheshwar valley begins with the help of helicopter. A temporary and optional helipad set up at Nanu where people are reaching on foot. They are being evacuated to Ransi village from… pic.twitter.com/P2vYuV5Srh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला जा रहा
पर्यटकों और श्रद्धालुओं को 3 किलोमीटर दूर जाकर सरकार से मदद की गुहार लगानी पड़ी. सरकार के आदेश पर घाटी से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को निकालने की कवायद शुरू की गई. एसडीआरएफ की टीम ने 52 लोगों को रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल लिया. बाकी बचे फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. मदमहेश्वर घाटी से लोगों को निकालकर रांसी गांव पहुंचाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में ‘रोप रिवर क्रासिंग मेथड’ का इस्तेमाल किया जा रहा है.