News

Republic Day Parade Airforce aircraft formation Rafale goes vertical charlie video


Republic Day Parade: 76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एयरफोर्स ने रंग जमा दिया. भारतीय वायुसेना ने कुल 40 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर के साथ अलग-अलग फॉर्मेशन कर दर्शकों को रोमांचित किया. विमानों ने ध्वज, अजय, सतलज और रक्षक जैसे कई फार्मेशन बनाए. जब बारी राफेल की आई तो यह फाइटर जेट ‘वर्टिकल चार्ली’ परफॉर्म कर पूरी महफिल लूट ले गया.

गणतंत्र दिवस परेड में 22 फाइटर जेट, 11 ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट और 7 हेलिकॉफ्टर शामिल थे. फाइटर जेट में सुखोई और राफेल जैसे फाइटर जेट शामिल थे. हेलिकॉप्टर में एमआई-17 और अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों को शामिल किया गया था. वहीं ट्रांसपोर्ट श्रेणी में डोर्नियर विमान नजर आया. देश में 10 अलग-अलग बेस से इन विमानों ने उड़ान भरी.

सबसे पहले एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने ‘ध्वज’ फार्मेशन बनाया. इसके बाद तीन मिग-29 जेट ‘बाज़’ फार्मेशन बनाते नजर आए. हेरिटेज एयरक्राफ्ट ‘डकोटा’ के साथ दो डॉर्नियर विमानों ने ‘टेंगेल’ फॉर्मेशन बनाया. तीन डॉर्नियर विमानों ने रक्षक फॉर्मेशन भी बनाकर दिखाया.

नेत्र, त्रिशूल और भीम फॉर्मेशन में सुखोई SU-30 विमान दिखे. पांच जगुआर विमान ‘अमृत फॉर्मेशन’ में दिखे. वज्रअंग फॉर्मेशन में 6 राफेल जेट नजर आए. यहां राफेल ने ‘वर्टिकल चार्ली’ फार्मेशन के साथ भी उड़ान भरी. तेज स्पीड में राफेल सीधा आसमान को भेदता हुआ नजर आया.

यह भी पढ़ें…

Indians In US: ट्रंप के आदेशों का खौफ, अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र छोड़ने लगे पार्ट टाइम जॉब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *