Fashion

Republic Day 2025 Patna Traffic Police Releases Advisory Routes Close Road Open ANN


Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पटना में विशेष तैयारी हो रही है. गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ध्वजारोहण करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्री एवं वीवीआईपी के साथ आम लोग गांधी मैदान में उपस्थित होंगे. ऐसे में 26 जनवरी को पटना में कई सड़कों को बंद किया गया है और रूट में भी बदलाव किया गया है. ट्रैफिक एसपी पटना की ओर से यातायात को लेकर जो प्लान किए गए हैं उसमें गांधी मैदान और उस ओर आने वाली सड़कों पर वाहनों के परिचालन को लेकर रूट में बदलाव किया गया है.

कौन से रोड रहेंगे बंद और कौन से खुले?

26 जनवरी को सुबह सात बजे से गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहा से गांधी मैदान आने के लिए चिल्ड्रेन पार्क (गांधी मैदान) तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. डाक बंगला रोड और एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कोतवाली थाना से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग जाने वाले सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे. जेपी गंगा पथ से आने वाली गाड़ियों को प्रमंडल आयुक्त कार्यालय से गांधी मैदान की ओर आने वाले के लिए मात्र पास धारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी.

किस रास्ते से आएंगे मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री?

ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा पटना जंक्शन से भट्टाचार्य मोड़, पीरमुहानी, कदम कुआं होते नाला रोड की तरफ आ-जा सकते हैं. एग्जीबिशन रोड में स्मार्ट बाजार के सामने कटिंग से वापस भट्टाचार्य मोड़ की ओर वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा. स्टेशन से डाक बंगला चौराहा तक वाहन या आम लोग आ सकते हैं. डाक बंगला चौराहा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. डाक बंगला चौराहे से होटल मौर्या तक जाने के लिए सिर्फ वीआईपी लोगों की अनुमति रहेगी. उसी रास्ते से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या अन्य मंत्री एवं उनके परिवार इस रास्ते से जा सकेंगे.

मालवाहक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

चिड़ैयाटांड़ दुर्गा मंदिर से गोरिया टोली की तरफ गणतंत्र दिवस के दिन मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर गोलंबर ओवरब्रिज और नीचे भी मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग की ओर नहीं जाएंगे.

आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर या नीचे कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं जा सकेंगे. बेली रोड में डुमरा चौक से भट्टाचार्य चौराहा तक किसी भी प्रकार का मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान या बुध मार्ग से नहीं आएगा. वहां से पश्चिम की ओर वापस चला जाएगा.

एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को दी गई छूट

अशोक राज पथ में इंजीनियरिंग कॉलेज से सीधे गांधी मैदान की ओर सभी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. ई-रिक्शा या नगर बस सेवा गांधी मैदान की ओर नहीं आएगी. वहां से वाहन पुरानी सड़क होते हुए मछुआ टोली से दरियापुर तिराहा के नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीए बिल्डिंग गोलंबर होते हुए पटना जंक्शन जा सकेंगे. पटना सिटी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन ई रिक्शा, ऑटो मुसल्लहपुर हाट होते हुए खजांची रोड दक्षिण तक आएंगे. वापसी में खजांची रोड दक्षिणी रोड से होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गाय घाट की ओर जा सकेंगे. हालांकि यह व्यवस्था एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा पर लागू नहीं होगा.

विशिष्ट लोगों के लिए ई-कार्ड की व्यवस्था

गांधी मैदान में ध्वजारोहण समारोह के दौरान विशिष्ट लोगों के लिए ई-कार्ड की व्यवस्था की गई है जो लाल रंग का होगा. मीडिया के लिए पीला कार्ड उपलब्ध किया गया है. गेट नंबर एक (एसबीआई के सामने से) से राज्यपाल और मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का प्रवेश निर्धारित किया गया है. विशिष्ट अतिथियों के लिए वाहनों का परिचालन एग्जीबिशन रोड के सामने गेट नंबर 10 के पास से रहेगा.

गेट नंबर 6-7 से प्रवेश कर सकेंगे आम लोग

मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 9 से होगा और मीडिया कर्मी गेट नंबर 9 से अपने वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के अंदर करेंगे. महिलाओं के लिए 12 और 13 नंबर गेट होगा. आम लोगों के लिए दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था उद्योग भवन के सामने की गई है. विद्यार्थियों का प्रवेश गेट नंबर 2, 3, 4 से होगा. आम नागरिकों के प्रवेश एवं बैठने की व्यवस्था गेट नंबर 6 और 7 से होगी.

यह भी पढ़ें: ओडिशा से बिहार के नवादा पहुंचे शख्स का हुआ अपहरण, फिरौती मांगते ही 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *