Fashion

Republic Day 2024 Tableau Of Developed Uttarakhand Will Be Seen For The First Time On Bharat Parv


Uttarakhand News: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) पर इस बार उत्तराखंड की झांकी में विकास यात्रा का दर्शन शामिल है. लाल किले में 23 से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले भारत पर्व (Bharat Parv) पर पहली बार ‘विकसित उत्तराखंड’ की झांकी दिल जीतने वाली है. इस झांकी में उत्तराखंड की विकास यात्रा को दर्शाया जाएग है. विकसित झांकी को सूचना विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तैयार किया है.

भारत पर्व पर उत्तराखंड की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के अग्र हिस्से में उत्तराखंडी महिला को पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है. पारंपरिक अनाज मंडूआ, झंगोरा, रामदाना और कौणी की खेती और राजकीय पक्षी मोनाल को भी झांकी में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखंड की झांकी के मध्य भाग में होम स्टे भी देखने को मिलेगा. होम स्टे योजना से पहाड़ों में हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है. पिथौरागढ़ जिले के सरमोली को भारत सरकार ने पिछले साल सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया था.

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सूचना विभाग ने किया तैयार

लखपति दीदी योजना के जरिए भी उत्तराखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. स्वंय सहायता समूह में काम करते हुए स्थानीय महिलाओं और दूरस्थ पहाड़ों में सौर ऊर्जा और मोबाइल टावर को भी प्रदर्शित किया गया है. झांकी के आखिरी हिस्से में ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, रोपवे और भारत के प्रथम गांव माणा से रोड कनेक्टिविटी को दर्शाया गया है. सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि इन योजनाओं ने उत्तराखंड में यात्रियों के लिए आवागमन की मूलभूत सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं.  

Ram Mandir Darshan: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रामलला भक्तों को देंगे दर्शन, जानें- राम मंदिर के क्या हैं नए नियम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *