Fashion

Republic Day 2024 Policemen Including Gonda SP Vineet Jaiswal Honored Check List ANN


Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को सम्मान मिला है. विनीत जायसवाल के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी सम्मानित किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक को उत्कृष्ट शौर्य के लिए प्लेटिनम, उपनिरीक्षक देवेंद्र त्रिपाठी को सिल्वर, उपनिरीक्षक राम जनक को सेवा अभिलेख के आधार पर सिल्वर मेडल मिला है. नवाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, उपनिरीक्षक अनिल सिंह और हेड कांस्टेबल राजित यादव को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया.

पुलिस अधीक्षक को मिला प्लेटिनम मेडल 

उत्कृष्ट कार्य पर जिले के 26 पुलिसकर्मी भी सम्मानित किए गए हैं. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित हुआ. आयुक्त देवी पाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने में पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में रेडियो निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदित्य गौतम, चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज आशीष कुमार, मनकापुर में तैनात अंकित सिंह, नवाबगंज में तैनात उपनिरीक्षक शिव लखन सिंह, रेडियो शाखा में तैनात हरिशंकर मिश्र और मंजूर अली शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस पर जवानों का भी सम्मान

अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नगर पेशी के पद पर तैनात मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार, मनकापुर के मुख्य आरक्षी रणवीर गौतम, खोड़ारे के सुग्रीव, पेशी तरबगंज दिग्विजय सिंह, नवाबगंज सुनील कुमार यादव और देशदीप गिरी, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पीटीआई ज्ञान प्रकाश सिंह, चुनाव सेल के मुख्य आरक्षी राजेश यादव, सर्विलांस सेल के रवि प्रताप यादव, एलआइयू शाखा के कुंवर शक्ति प्रताप सिंह, वीआईपी सेल में तैनात रमेश कुमार गिरी, मीडिया सेल में तैनात वैभव सिंह और आरक्षी सजल नयन तिवारी, मोतीगंज के राहुल कुमार, उमरी बेगमगंज के सूरज, साइबर सेल में तैनात हरिओम टंडन, पुलिस लाइन में तैनात मंजेश कुमार कुशवाहा, कटरा बाजार की महिला आरक्षी प्रियंका यादव, छपिया की महिला आरक्षी ममता देवी, कोतवाली देहात की महिला दीपांशी मिश्रा, मुख्य फायर स्टेशन के फायरमैन होरीलाल, कोतवाली नगर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह और सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. 

Padma Awards: 70 साल से होम्योपैथिक के क्षेत्र में सेवा दे रहे आरएस पारीक को पद्मश्री, लंदन से की थी पढ़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *