Republic Day 2024 Minister Jogaram Patel said on Republic Day After 100 years of independence India will again become a golden bird ann
Republic Day 2024 News: आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश की आजादी के बाद साल 1950 में 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ था. इस दिन को राष्ट्र पर्व की तरफ मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस जोधपुर जिलेभर में समारोह पूर्वक मनाया गया है. जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ. जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य विधि न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली.
मंत्री जोगाराम पटेल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं देशवासियों से आह्वान करता हूं कि आगामी जो अमृत काल है 25 वर्ष का उसमें हमारे देश को समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने में हम सभी अपनी सहभागिता निभाएं. हम संकल्प करेंगे तो 2047 यानी आजादी के 100 साल पूरे होने पर जो जयंती मनाई जाएगी उस दौरान हमारा देश दुनिया में समृद्ध विकासशील देश के शिखर पर होगा. सोने की चिड़िया कहलाने वाला हमारा देश एक बार फिर पूर्ण सोने की चिड़िया वाला देश कहलाएगा. हमारे देश का डंका बजेगा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इन्हीं संकल्पों के आधार पर काम कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि आजादी के अमृत काल के 25 वर्ष के दौरान हमारा देश एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनेगा.
राजस्थान सरकार के द्वारा महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ताओ की घोषणा में हो रही देरी के सवाल पर विधियां न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह मेरे विभाग का ही काम है. पूर्व की कांग्रेस सरकार की ओर से तंज कसना बिल्कुल ही गलत है. जब भी सरकार बदलती है तो पूर्व सरकार से नियुक्त किए गए महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं. इसी सिलसिले में महाधिवक्ता ने अपना इस्तीफा दिया. अतिरिक्त महाधिवक्ताओं ने भी अपना इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग की ओर से उनको लिखित में आदेश दिया गया है कि जब तक हमारी सरकार के द्वारा महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ताओं की नियुक्ति नहीं होती है जब तक आप ही पैरवी करेंगे वो कार्य निरंतर कर भी रहे हैं.
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अभी हमारी सरकार की ओर से महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता की नियुक्ति नहीं हुई है. न्यायालय की ओर से हमें कहा जा रहा है कि आप महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता को पैरवी के लिए भेजिए. पूर्व सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने एक मामले में पैरवी की जिसको लेकर हमारे अधिवक्ताओं ने इसका विरोध भी किया तो उस दौरान हमने भी उस आदेश को विड्रॉ कर लिया. पूर्व की सरकार के जितने भी एजी व एएजी हैं वो काम कर रहे हैं. एक या दो दिन में महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा की विधिवत रूप से जो हमारे सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता है उनकी राज्य सरकार की ओर से एजी और एएजी के पदों पर नियुक्ति करेंगे.
मंत्री पटेल ने कहा कि राजस्थान की सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों, असामाजिक तत्वों के साथ ही पेपर लीक गिरोहों के विरुद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने राजस्थान के इस कलंक को धोने के लिए जो शुरुआत की है, उससे हालातों में सुधार आने लगा है.
उन्होंने कहा कि संगीन मामलों की जांच एवं कार्यवाही के लिए प्रदेश में एसआईटी का गठन किया जा चुका है. जल जीवन मिशन में घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने, परीक्षा आयोजन का कार्य पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. सुशासन के जरिये रामराज्य लाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. प्रदेश में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है और ऐसे ही जनकल्याणकारी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनमें आशातीत सफलता के लिए आमजन की अधिकाधिक भागीदारी ही हमारा सम्बल है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भरतपुर में फहराया तिरंगा, जनता से कही ये खास बात