News

Rekha Sharma Slams Swati Maliwal Calling Her Product Of Andolan AAP MP Hits Back


Rekha Sharma Vs Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा सोशल मीडिया पर आमने-समाने हैं. रेखा शर्मा ने हाल में राज्यसभा सांसद बनीं स्वाति मालीवाल की आलोचना की है. दरअसल, बुधवार (31 जनवरी) को स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में दो बार शपथ लेनी पड़ी थी.  

स्वाति मालीवाल को दो कारणों से दो बार शपथ लेनी पड़ी थी. पहला यह कि उन्होंने पहले नामांकित राज्यसभा सदस्यों के लिए शपथ का वर्जन पढ़ा था यानी उन्होंने गलत ले ली थी. दूसरा यह कि उन्होंने बेवजह नारेबाजी की. उन्होंने कहा था, ‘इंकलाब जिंदाबाद’. नारेबाजी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

डीडी न्यूज ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया था, जिसे रेखा शर्मा ने शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल पर निशाना साधा है. वहीं, स्वाति मालीवाल ने भी पलटवार किया है.

रेखा शर्मा ने स्वाति मालीवाल को लेकर क्या कहा?

रेखा शर्मा ने डीडी न्यूज का वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में स्वाति मालीवाल को आंदोलन का उत्पाद कहा है. उन्होंने रविवार को X पर अपनी पोस्ट में लिखा, ”एक आंदोलन का उत्पाद केवल नारे और धरने जानता है… किसी भी रचनात्मक काम में अपने छोटे से दिमाग का इस्तेमाल नहीं करेंगी. उन्हें बगैर मतलब जाने कहते सुना बहुत निराशाजनक बजट. दोबारा शपथ लेने के एक दिन बाद उन्हें लगा कि वह बजट की विशेषज्ञ बन गई हैं.”

स्वाति मालीवाल का रेखा शर्मा पर पलटवार

स्वाति मालीवाल ने रेखा शर्मा की ओर से की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए अपनी एक पोस्ट में कहा कि वह एक गौरवान्वित आंदोलनकारी हैं. स्वाति मालीवाल ने लिखा, ”हां, मैं एक गौरवान्वित आंदोलनकारी हूं. अपना जीवन सक्रियता और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया है. आपने इस देश की महिलाओं को विफल कर दिया है. मुझे लगता है कि आपको इस्तीफा दे देना चाहिए और केवल उसी चीज पर टिके रहना चाहिए जिसमें आप सक्षम हैं – ट्रोलिंग.

स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा, ”आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नारा शहीद भगत सिंह से जुड़ा है. जाहिर है आपको अंदाजा नहीं है.”

यह भी पढ़ें- कौन हैं ‘कुमारी आंटी’, जिनका फूड स्‍टॉल बंद कराना इंटरनेट पर छा गया, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को देना पड़ा दखल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *