Rekha Gupta Delhi CM BJP virendra sachdeva in felicitation program organized by Purvanchal Morcha at the BJP state office ANN | CM रेखा गुप्ता समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने पूर्वांचलवासियों का जताया आभार, कहा
Delhi Politics: दिल्ली में रविवार (02 मार्च) को बीजेपी प्रदेश दफ्तर में पूर्वांचल मोर्चा की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया. इसमें सीएम रेखा गुप्ता समेत कई मंत्री और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली के हर क्षेत्र में विकास और मोदी जी की गारंटी पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.
रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा दफ्तर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी मंत्रियों के लिए स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा की उपस्थिति में किया. यह कार्यक्रम दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से चुनाव में पूर्वांचलियों की अहम भूमिका और दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने के अवसर पर किया गया.
CM रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों का जताया आभार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा, सरदार मजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सीएम रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्वांचलवासियों का आभार जताया.
दिल्ली को खूबसूरत शहर बनाएंगे- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”संगठन और बीजेपी की सरकार मिल कर दिल्ली को विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बनाएंगे. मुख्य काम यमुना मईया की पूर्ण सफाई और वहां छठ पूजा का आयोजन करना है.” उन्होंने पूरी दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा और पूर्वांचल के वोटर्स का आभार जताते हुए कहा कि इनके बिना दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना मुश्किल था.
बीजेपी हर वादा पूरा करेगी- रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपी की जीत पर दिल्ली कि जनता और विशेष कर पूर्वांचल के कार्यकर्ता और मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब बारी दिल्ली सरकार की है. उन्होंने कहा, ”अब बीजेपी सरकार अपने किए हुए हर एक वादा को अगले पांच साल में पूरा करके दिखाएगी.”
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
पूर्वांचल मोर्चा के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”सत्ता में हम 27 साल बाद भले लौटे हों लेकिन ये जीत 32 साल बाद यानी 1993 के बाद हमें मिली है. उन्होंने अपनी कविता के अंदाज में कहा कि सब रेखाओं और समय का खेल है और हमारी रेखा आज मुख्यमंत्री बनी.”
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी पूर्वांचल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”ये सरकार 24 घंटे दिल्ली के विकास के लिए कार्य कर रही है. सड़क, गंदे पानी, सिवर से संबंधित कोई भी समस्या अगर किसी क्षेत्र में सामने आती है तो उसके लिए 24 घंटे हम कार्य करने को तैयार हैं. जल्द ही इन समस्याओं से समाधान के लिए 4 डिजिट का हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
कैग रिपोर्ट पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर लगाया ये आरोप