Reducing NEET PG Cutoff To Zero Exposes NEET Conspiracy: Udhayanidhi Stalin – NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन
नई दिल्ली:
NEET PG cut-off: नीट पीजी राउंड 3 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट के तीसरे राउंड काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ को शून्य तक कम करने की मंजूरी देने के बाद नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग पंजीकरण को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. वहीं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (NEET PG 2023) में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालिफाइंग परसेंटाइल’ को घटाकर शून्य कर देना इस राष्ट्रीय परीक्षा की साजिश को उजागर करता है. इसे लेकर उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया.