Fashion

Reasi Bus Terror Attack Delhi Man dies and his Wife Critically injured during apprised in Jammu Terror attack


Jammu Reasi Bus Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की शिकार हुई बस में सवार 21 वर्षीय सौरव गुप्ता ने अन्य यात्रियों को आगाह करने के लिए शोर मचाया था, लेकिन तभी एक गोली उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लग गई. रविवार को जम्मू के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए नौ तीर्थयात्रियों में सौरव भी शामिल थे. सौरव के पिता कुलदीप गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्य शव को एंबुलेंस से दिल्ली लेकर आए.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके में मंगलवार को उनके घर के पास अंतिम संस्कार किया गया. सौरव अपनी पत्नी शिवानी गुप्ता के साथ संतान प्राप्ति की प्रार्थना के लिए जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर गए थे. दो साल से शादीशुदा इस जोड़े को उसी दिन घर लौटना था. सौरव के चाचा मनोज गुप्ता ने बताया कि “शिवानी ने अपनी आंखों के सामने अपने पति को मरते हुए देखा, वह बेसुध है.”

पति की मौत पत्नी घायल
उन्होंने बताया कि “जब आतंकवादियों ने बस पर हमला किया, तब सौरव चालक के पीछे खिड़की वाली सीट पर बैठे थे. जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई, उन्होंने शोर मचाया, लेकिन उन्हें गोली लग गई. गोली उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लगी, क्योंकि वह खिड़की के पास बैठे थे.” मनोज गुप्ता ने बताया कि शिवानी हमले में सुरक्षित बच गईं, लेकिन बस के खाई में गिर जाने से उनके पैर और चेहरे में काफी चोटें आीं हैं.

शिवानी का फिलहाल एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो चुके सौरव के परिवार में उनकी पत्नी, पिता और एक छोटा भाई है. सौरव का छोटा भाई कॉलेज में पढ़ता है. सौरव गांधी नगर इलाके में एक एक्सपोर्ट हाउस में काम करते थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 14 दोषियों की समय से पहले रिहाई का प्रस्ताव LG को भेजा गया, गृहमंत्री की अध्यक्षता में फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *