Fashion

RCP Singh Statement On CM Nitish Kumar Return To NDA Regarding Lok Sabha Elections 2024 | RCP Singh: एनडीए में सीएम नीतीश की वापसी पर आरसीपी सिंह की दो टूक, कहा


नालंदा: बिहार शरीफ के पटेल नगर नईसराय में सोमवार को बीजेपी (BJP) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए (NDA) में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कई बार हमने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. किसी को कोई कब पार्टी में लेता है? जब वह मजबूत हो, वो (नीतीश कुमार) तो कंप्लीट लायबिलिटी हैं, मैं तो बोलता हूं कि वो चलते फिरते एंब्रेसमेंट हैं.

नीतीश कुमार के दबाव में कोई आने वाला नहीं है- नीतीश कुमार

आरसीपी सिंह ने कहा कि आप जरा सोचिए बिहार की जनता जब एनडीए के रूप में वोट दिया था, लेकिन एनडीए के साथ क्या किया? किस प्रकार का बर्ताव करते हैं और किस प्रकार का भाषा का प्रयोग करते हैं? नीतीश कुमार को एनडीए के मान और सम्मान की चिंता हो रही है. नीतीश कुमार के दबाव में कोई आने वाला नहीं है. एनडीए क्यों दबाव में आएगा? एनडीए की 2019 में जो स्थिति थी उससे ज्यादा सीट 2024 में आएगी. लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 से ज्यादा ताकतवर हमारे प्रधानमंत्री होंगे.

ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: ‘लालू के चक्रव्यूह में फंस गए हैं CM नीतीश’, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया JDU का ही सब्स्टीट्यूट है RLJD



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *